- Back to Home »
- Property / Investment »
- क्रेडिट और डेबिट कार्ड का उपयोग..... खरीदारी भी समझदारी भी.........?
Posted by : achhiduniya
11 November 2015
त्यौहारो का सीजन शुरू होते ही मार्केट मे ख़रीदारी करते समय जेब कतरो और चोरो से बचना एक बड़ी समस्या होती है। दिवाली एक बहुत बडा त्यौहार होता है। इस मौके पर जमकर शॉपिंग भी होती है। इसलिए शहरो के सभी प्रमुख मार्केट में भी इन दिनों गजब की भीड देखने को मिल रही है। लेकिन इस दिवाली के दौरान ये बात नजर आ रही है कि ग्राहकों में कैश की बजाय क्रेडिट और डेबिट कार्ड का चलन काफी बढ गया है।
सिटी के इन सभी मार्केट में खरीददारी के बाद ग्राहकों को क्रेडिट और डेबिट कार्ड से ही बिल का भुगतान करते देखा जा सकता है। बिजनेसमैन भी क्रेडिट और डेबिट कार्ड के बढते चलन से बेहद खुश है। उनका कहना है कि ग्राहकों के साथ ही उनके लिए भी ये सबसे सेफ होता है। त्यौहारों के दौरान बिक्री ज्यादा होती थी तो उतनी कैश हमें भी संभालते रहना पड़ता था। अब तो क्रेडिट और डेबिट कार्ड के कारण इन झंझटों से हमें मुक्ति मिल गई है।वही ग्राहको के लिए भी यह सुविधा जनक होता है। भीड में इतनी कैश अपने साथ ले जाना उन्हें उचित नहीं, इसीलिए सभी स्थानों पर खरीददारी के बाद अपने क्रेडिट कार्ड से ही भुगतान के चलते सारी झंझटों से मुक्ति मिल जाती है। दिवाली के कारण बाजार में जितनी भीड है, उसमें कैश संभालना बेहद कठीन होता है।
इसीलिए खरीददारी के बाद अपने डेबिट (एटीएम) कार्ड का इस्तेमाल कर बिल का भुगतान किया जा सकता है।एक तरफ त्यौहारों के मौसम में कैश लेकर घूमने की झंझट से राहत मिल सकती है। वही अपने एटीएम कार्ड से बिल का भुगतान करने जैसा आसान तरीका ज्यादा बेहतर विकल्प है। साथ ही जेब कतरो और चोरो से भी डरने की जरूरत नही पड़ती बिंदास होकर ख़रीदारी की जा सकती है।