- Back to Home »
- National News »
- आधे घंटे पहले भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते है..........
Posted by : achhiduniya
11 November 2015
रेल मंत्री के द्वारा हाल ही मे किराए मे किए गए संशोधन और 12 नवंबर से वापसी आरक्षित टिकटो पर रकम आधी देने के बाद अब यात्रियो को एक नई सुविधा देकर मलहम का काम किया जा रहा है। 12 नवंबर से किसी ट्रेन के प्रस्थान से महज आधे घंटे पहले तक ऑनलाइन टिकट बुक करा सकते हैं।
यात्रियों के अनुकूल कदमों के तहत रेलवे ने चार्ट तैयार करने की अपनी व्यवस्था में भी बदलाव किया है,जो अब से दो बार बनाया जाएगा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पहला आरक्षण चार्ट ट्रेन के प्रस्थान से चार घंटे पहले जबकि अंतिम आधे घंटे पहले तैयार किया जाएगा। संशोधित नियमों के अनुसार किसी विशिष्ट ट्रेन में शयिकाओं के उपलब्ध होने पर आरक्षण इंटरनेट के साथ साथ काउंटरों पर पहला आरक्षण चार्ट बनने के बाद भी बुकिंग हो सकेगी। जिसका यात्री लाभ ले सकते है।