- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- जाने सच्चा प्यार है.........? या सिर्फ टाइमपास.......
Posted by : achhiduniya
10 December 2015
लडकी अगर अपने
प्रेमी के संग होकर भी उसके संग नहीं तो यह प्यार नहीं। नहीं समझे आप.. जी हां, अगर लडकी आपसे कम और अपने दोस्तों के संग ज्यादा समय
व्यतीत करना पसंद करती है तो यह प्यार तो बिल्कुल नहीं। कोई भी चीज़ एक अधिक मात्रा
में अच्छी नहीं लगती है। ऐसा ही कुछ प्यार
के मामले में है, जब हम प्यार में होते
हैं तो पार्टनर को पाने और अपने पास बनाएं रखने के लिए ज्यादा कोशिश करते हैं, जिसकी वजह से उस पर पाबंदिया लगाना शुरू कर देते हैं
और कई बार अनजाने में उसे दुख पहुंचाते हैं। कई बार इसी कारण से रिश्तों में दूरी आ
जाती है।
कहीं ऐसा तो नहीं कि आपकी गर्लफ्रेंड आपसे कमिटेड होने के बावजूद और लडको
से फ्लर्ट करती है.. अगर ऐसा है तो उसका आपके लिए प्यार सच्चा नहीं। वह लडकी अपने रिलेशन
को लेकर सिरियस नहीं है यह इसी बात का संकेत है।आपकी गर्लफ्रेंड सिर्फ अपने दोस्तों
के सामने आपसे प्यार की बातें करे तो जरूर ध्यान दे कि कहीं यह प्यार सिर्फ दिखावटी
तो नहीं। आज के इस जेनरेशन में बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड बनना या बनाना एक ट्रेंड सा है
जिसे हर कोई अपनी लाइफ में एक्सपिरियंस करना चाहता है। जो लडकी आपसे प्यार की बातें
करें यही नहीं आपके साथ एक पार्टनर जैसा बर्ताव भी करे लेकिन आपको अपना प्रेमी बोलने
से कतराए तो दोस्त संभल जाओ,
क्योंकि यह प्यार नहीं सिर्फ टाइमपास है। कहते हैं अकसर लडकियों की आंखें उनके दिल
की बात बयान कर देती है। आप जिस लडकी से प्यार करते हैं और वह आपसे ही नजरे चुराती
हो तो सावधान हो जाइए क्योंकि यह प्यार नहीं।