- Back to Home »
- National News »
- चंबल के डकैतों से ज्यादा लूटते हैं क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों [R.T.O] वाले…..परिवहन मंत्री गडकरी
Posted by : achhiduniya
11 December 2015
गडकरी सोमवार की रात को दिल्ली के समीप गुड.गांव-महिपालपुर फ्लाईओवर पर करीब 2 घंटे तक जाम में फंस गए थे। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलाकर क्लास ली थी। आरटीओ में पसरे भ्रष्टाचार पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए गडकरी ने कहा, ''आरटीओ देश में सबसे भ्रष्ट इकाई है। उन्होंने लूट में चंबल के बीहडों में लूटपाट करनेवाले डकैतों को भी पीछे छोड दिया है।
नए मोटर कानून के क्रियान्वयन में देरी से नाराज गडकरी ने कहा, भूतल परिवहन और सुरक्षा विधेयक लागू होने पर पूरा क्षेत्र सुधर जाएगा। गडकरी ने कहा, परिवहन क्षेत्र में पारदर्शिता और कंप्यूटरीकरण के विरोधी कुछ निहित स्वार्थ वाले लोग नए विधेयक के खिलाफ हैं और मुझे यह कहते हुए पीडा हो रही है कि आरटीओ अधिकारियों ने राज्यों में मंत्रियों को विधेयक का विरोध करने के लिए उकसाया है। उन्होंने कहा,मुझे अपराधबोध लगता है।
भारत की तरह आसानी से ड्राइविंग लाइसेंस और कहीं नहीं हासिल किए जा सकते। इनमें से 30% फर्जी लाइसेंस होते है। क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) को आडे हाथों लेते हुए केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने आज उन्हें देश में सबसे भ्रष्ट करार दिया और कहा, वे चंबल के डकैतों से ज्यादा लूटते हैं।