- Back to Home »
- Property / Investment »
- तीन बीमा कंपनियों का विलय कर बनेगी एक चौथी कंपनी न्यू इंडिया इंश्योरेंस...
केंद्र सरकार तीनों साधारण बीमा कंपनियों-- United India Insurance Company, National Insurance Company और Oriental Insurance Company का किसी भी तरह का निजीकरण करने नहीं जा रही है। सरकार इन कंपनियों को विलय करके केवल एक कंपनी बनाएगी। वहीं सरकार ने हाल ही में तीनों कंपनियों में 12,450 करोड़ रुपये की पूंजी डालने की घोषणा की थी। अगर
सरकार इन तीनों कंपनियों का निजीकरण करने जा रही होती तो फिर वो पूंजी डालने की घोषणा नहीं करती। साधारण बीमा क्षेत्र में भी सरकार एलआईसी की तरह एक कंपनी रखना चाहती है। विलय के बाद इन तीन कंपनियों में आपस में किसी तरह की कोई प्रतिस्पर्धा नहीं होगी। इन तीनों कंपनियों का एक चौथी कंपनी न्यू इंडिया इंश्योरेंस में होगा, क्योंकि ये शेयर बाजार में लिस्टेड कंपनी है। पूंजी डालने से इन कंपनियों की वित्तीय हालत ठीक होगी और उसके बाद विलय से एक बहुत बड़ी कंपनी साधारण बीमा कंपनी अस्तित्व में आ जाएगी।