- Back to Home »
- Tours / Travels »
- आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नए परिवर्तन करने जा रही भारतीय रेल..अधिक सुरक्षित व सुविधाओ से सुगम होगी यात्रा... रेल मंत्री पीयूष गोयल
आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत नए परिवर्तन करने जा रही भारतीय रेल..अधिक सुरक्षित व सुविधाओ से सुगम होगी यात्रा... रेल मंत्री पीयूष गोयल
Posted by : achhiduniya
26 July 2020
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए जानकारी साझा करते हुए कहा इन इनोवेशन में कोच के अंदर सीसीटीवी, बिना बिजली के चलने वाला ठंडे पानी का कूलर और यात्रियों के लिए अलार्म शामिल है, जो ट्रेन चलने से पहले इसकी सूचना यात्रियों को देगा। इसके साथ ही हवा की गुणवत्ता की जानकारी देती मशीन भी है। ये मशीन रेलवे ने इलाहाबाद में लगाई है। रेलवे ने कोरोना
काल में यात्रियों को कोरोना संक्रमण से
बचने के लिए पोस्ट कोविड कोच तैयार किया है। कपूरथला की रेल फैक्ट्री में ये कोच
बनाए गए हैं। पोस्ट कोविड कोच में कॉपर कोटेड हैंडल, प्लाज्मा
एयर प्यूरिफायर व टाइटेनियम डाई ऑक्साइड कोटिंग वाली सीटों के साथ ही पैरों से
संचालित होने वाली विभिन्न सुविधाएं दी गई हैं। बिना बिजली की खपत से चलने वाले
वॉटर कूलर बोरीवली, दहानू रोड, नंदुरबार, उधना और बांद्रा रेलवे स्टेशनों पर लगाए गए हैं। मारपीट, लूट और चोरी जैसी घटनाओं से निपटने के लिए रेलवे कोच के
अंदर
सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया है। इसकी शुरुआत भी हो चुकी है। ट्रेन रवाना
होने से पहले यात्रियों को सतर्क करने के लिए यह घंटी बजेगी अगर कोई यात्री पानी
या कोई अन्य सामान लेने के लिए उतरता है तो उसे तुरंत पता चल जाएगा कि ट्रेन चलने
वाली है। इससे ट्रेन छूटने की आशंका कम हो जाएगी। मोबाइल ऐप, क्यूआर कोड और ब्लूटूथ प्रिंटर के माध्यम से अनारक्षित टिकट
जारी किए जा रहे हैं।