- Back to Home »
- Crime / Sex , Judiciaries »
- 100 करोड़ की मानहानि केस संजय राउत के खिलाफ बंबई हाई कोर्ट में हुआ दायर
Posted by : achhiduniya
23 May 2022
मेधा सोमैया ने सोमवार को शिवसेना के राज्य सभा
सांसद संजय राउत के खिलाफ बंबई हाई कोर्ट में मानहानि का मुकदमा दायर किया है।
मेधा सोमैया ने दंपत्ति पर गलत काम करने और शौचालय घोटाला में संलिप्तता का आरोप
लगाने के मद्देनजर 100 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी)
के नेता किरीट सोमैया की पत्नी है मेधा सोमैया ने कोर्ट से अनुरोध किया है कि कोर्ट संजय राउत को निर्देश दे
कि या तो उन्हें 100 करोड़ रुपये का भुगतान करें, या मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि जमा करें। मेधा
सोमैया ने कहा कि संजय
राउत ने बार-बार उनके और उनके पति के खिलाफ खासकर 100 करोड़ रुपये के शौचालय
घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के बारे में सार्वजनिक रूप से मानहानिकारक बयान
दिए। मेधा सोमैया ने कोर्ट से यह भी अनुरोध किया है कि अंतरिम राहत के रूप में
संजय राउत को हाई कोर्ट द्वारा उनके और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ कोई भी सार्वजनिक
बयान देने से रोका जाए। हालांकि हाई कोर्ट ने अभी मुकदमे की सुनवाई की तारीख तय
नहीं की है।