- Back to Home »
- Crime / Sex »
- निर्माता करण जौहर पर पाकिस्तानी सिंगर ने लगाया गाने को चुराने का आरोप...करेंगे कार्यवाही
Posted by : achhiduniya
23 May 2022
पाकिस्तानी सिंगर अबरार उल हक ने फिल्म के
निर्माता करण जौहर और उनके प्रोडक्शन हाउस धर्मा प्रोडक्शन पर अबरार ने आरोप लगाते
हुए बताया है कि करण ने इस फिल्म में मेरा गाना नच पंजाबन चुराया है जो इस फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है। पाक सिंगर के इस बयान के
बाद करण जौहर की यह फिल्म विवाद में घिरती हुई नजर आ रही है। 22 मई को बॉलीवुड फिल्म जुग-जुग जियो के ट्रेलर रिलीज के बाद
अबरार उल हक ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर यह जानकारी दी है कि इस
फिल्म के ट्रेलर में मैंने गाना नच पंजाबन की झलक
देखी, जिसके तहत मैं बताना चाहता हूं कि मैंने यह गाना किसी भी हिंदी
फिल्म को नहीं
बेचा है। ऐसे में मेरे पास लीगल राइट्स हैं जिसके आधार पर मैं कोर्ट
में एक्शन लेने के लिए तैयार हूं। करण जौहर को इस तरह से मेरा गाना कॉपी नहीं करना
चाहिए था। इसके अलावा अबरार ने यह दावा किया है कि यह मेरा छठवां गाना है जो इस
तरह से कॉपी किया जा रहा है। जिसकी मंजूरी बिल्कुल भी नहीं मिलेगी। अगर कोई यह
कहता है कि उसके पास नच पंजाबन गाने का लाइसेंस मौजूद है तो मैं उसके खिलाफ कानूनी
कार्यवाही करने के लिए तैयार हूं। फिल्म जुग जुग जियो 24 जून को सिनेमाघरों में
दस्तक देने वाली है।