Posted by : achhiduniya 10 February 2015


अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण(क्रेडा)..... सोलर पैनल....

                                       

आप हर महीने आने वाले भारी-भरकम बिजली के बिल से तंग आ चुके हैं, तो सोलर पैनल आपके लिए सबसे बेहतर विकल्‍प है। एक बार में ही 70 हजार रुपए निवेश कर 25 साल तक मुफ्त बिजली हासिल कर सकते हैं। इतना ही नहीं अतिरिक्‍त बिजली को पावर ग्रिड को बेचकर आप अतिरिक्‍त आय भी हासिल कर सकते हैं। केंद्र सरकार का न्‍यू एंड रिन्‍यूएबल एनर्जी मंत्रालय रूफ टॉप सोलर प्‍लांट पर 30 फीसदी सब्सिडी देती है। वहीं छत्‍तीसगढ़ जैसे राज्‍य अतिरिक्‍त फीसदी सब्सिडी दे रहे है। छत्‍तीसगढ़ सोलर पैनल पर 40 फीसदी सब्सिडी दे रहा है। ऐसे में एक लाख रुपए में लगने वाला एक किलोवॉट का सोलर प्लांट मात्र 60 से 70 हजार रुपए में किसी के भी घर पर लग जाएगा।

                                       
  


कहां से खरीदें सोलर पैनल :- सोलर पैनल खरीदने के लिए आप राज्य सरकार की रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट अथॉरिटी से संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए राज्यों के मेन शहरों में कार्यालय बनाए गए हैं। इसके अलावा, हर शहर में प्राइवेट डीलर्स के पास भी सोलर पैनल उपलब्ध हैं। इसके लिए आपको पहले ही अथॉरिटी से अपने लोन राशि के लिए संपर्क करना होगा। साथ ही सब्सिडी के लिए भी अथॉरिटी कार्यालय से फॉर्म मिल जाएगा।
 25 साल होती है सोलर पैनलों की उम्र :- छत्‍तीसगढ़ के अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण(क्रेडा) के सीईओ एसके शुक्‍ला के अनुसार सोलर पैनलों की उम्र 25 साल की होती है। यह बिजली आपको सौर ऊर्जा से मिलेगी। इसका पैनल भी आपकी छत पर लगेगा। क्रेडा ने केंद्र सरकार की मदद से प्रदेश में सोलर पावर प्लांट लगाने का यह अभियान शुरु किया है। इसके तहत प्रत्येक प्लांट लगाने पर 40 फीसदी की सब्सिडी भी मिलेगी। यह प्लांट एक किलोवाट से पांच सौ किलोवाट क्षमता तक होंगे। यह बिजली न केवल निशुल्क होगी, बल्कि प्रदूषण मुक्त भी होगी।
                                        

पांच सौ वाट तक के सोलर पैनल मिलेंगे :- पर्यावरण बचाने के लिए यह पहल शुरु की गई है। क्रेडा के मुताबिक लोगों की जरूरत को देखते हुए पांच सौ वाट तक की क्षमता के सोलर पावर पैनल उपलब्ध कराए जा सकते हैं। इसके तहत पांच सौ वाट के ऐसे प्रत्येक पैनल पर 50 हजार रुपए तक खर्च आएगा। 
10 साल में बदलनी होगी बैटरी :- क्रेडा के सीईओ एसके शुक्ला ने बताया कि  सोलर पैनल में मेटनेंस का खर्च नहीं आता, लेकिन हर 10 साल में एक बार बैटरी बदलनी होती है। खर्च करीब 20 हजार रु. होता है। इस सोलर पैनल को एक स्थान से दूसरे स्थान पर मूव किया जा सकता है। एयर कंडीशनर भी चलेगा । एक किलोवाट क्षमता के सोलर पैनल में आमतौर पर एक घर की जरूरत की पूरी बिजली मिल जाती है। अगर एक एयर कंडीशनर चलाना है तो दो किलोवाट और दो एयर कंडीशनर चलाना है तो तीन किलोवाट क्षमता के सोलर 
पैनल की जरूरत होगी।

बैंक से मिलेगा होम लोन :- सोलर पावर प्लांट लगाने के लिए यदि एकमुश्त 60 हजार रुपए नहीं है, तो आप किसी भी  बैंक से होम लोन ले सकते हैं। बता दें कि वित्त मंत्रालय ने सभी बैंकों को होम लोन देने को कहा है। यह लोन क्रेडा के जरिए आसानी से मिल सकेगा। अब तक बैंक सोलर प्लांट के लिए लोन नहीं देते थे।
 अतिरिक्त बिजली पावर ग्रिड से जोड़कर बेच सकेंगे :- राजस्‍थान, पंजाब, मध्‍य प्रदेश और छत्‍तीसगढ़ में सोलर एनर्जी को बेचने की सुविधा दी जा रही है। इसके तहत सौर ऊर्जा संयंत्र द्वारा उत्‍पादित की गई अतिरिक्‍त बिजली पावर ग्रिड से जोड़कर राज्‍य सरकार को बेचा जा सकेगा। वहीं, उत्‍तर प्रदेश ने सोलर पावर का प्रयोग करने के लिए प्रोत्‍साहन स्‍कीम शुरू की है। इसके तहत सोलर पैनल के इस्‍तेमाल पर बिजली बिल में छूट मिलेगी।



कैसे कमाएं पैसे :- घर की छत पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली बनाई जा सकती है। इसके बाद लोकल बिजली कंपनियों से टाइअप करके बिजली बेच सकते हैं। इसके लिए लोकल बिजली कंपनियों से आपको लाइसेंस भी लेना होगा। फिर बिजली कंपनियों के साथ पावर परचेज एग्रीमेंट करना होगा। सोलर प्लांट लगाने के लिए प्रति किलोवाट टोटल इन्वेस्टमेंट 60-80 हजार रुपए होगा। राज्य सरकारें इसके लिए स्पेशल ऑफर भी दे रही हैं। इसके बाद प्लांट लगाकर बिजली बेचने पर आपको प्रति यूनिट 7.75 रुपए की दर से पैसा मिलेगा।ये राज्‍य दे रहें बिजली बेचने का मौका :- बड़े सोलर प्‍लांटों के साथ घरों की छतों पर छोटे-छोटे सोलर प्‍लांटों को प्रोत्‍साहित करने के लिए कई राज्‍य सहूलियत दे रहे हैं। चंडीगढ़ प्रशासन ने स्‍पेशल ऑफर पेश किए हैं। चंडीगढ़ सरकार ने घरों से सोलर फोटोवोल्टिक पावर प्लांट से बिजली ग्रिड को बेचने की स्‍कीम शुरू की है। इसके लिए सरकार की ओर से प्रति यूनिट 7.75 रुपए की दर निर्धारित की गई है। 

घर से सोलर प्लांट से बनने वाली बिजली की ट्रेडिंग ज्यादा से ज्यादा 500 किलोवॉट तक ही की जा सकती है। वहीं, राजस्थान ने भी सोलर पैनल लगा कर बनी सरप्लस सौर ऊर्जा सरकारी बिजली कंपनी को बेचने का अनुमति प्रदान की है। हालांकि इसके लिए जल्द ही दरें तय की जाएंगी। इस संबंध में पिछले दिनों नियामक आयोग में दायर याचिका पर नियामक आयोग ने विचार कर दरें तय कर दी हैं। सरकार यह बिजली साढ़े सात रुपये प्रति यूनिट में खरीदेगी। सरकार को बिजली बेचने के लिए संबंधित व्यक्ति को 31 मार्च 2015 तक सरकार के साथ पावर पर्चेज एग्रीमेंट करना होगा। मध्‍य प्रदेश ने बिजली बेचने के लिए घरेलू उत्‍पादकों को लाइसेंस देगी। बिजली बेचने के लिए लाइसेंस हासिल करना जरूरी होगा। जबलपुर समेत प्रदेश के चार बड़े शहरों में इस योजना को लागू किया है। 

इमारतों पर सोलर प्लांट लगाकर बिजली का उत्पादन होगा। संस्थान जरूरत की बिजली उपयोग करेगा और एक्स्ट्रा बिजली सेल कर दी जाएगी। देश में थर्मल पावर के प्रमुख केंद्र छत्‍तीसगढ़ ने भी ग्रीन एनर्जी की ओर गंभीर प्रयास शुरू कर दिए हैं। राज्‍य सरकार ने इसके लिए एनर्जी कंजर्वेशन बिल्डिंग कोड लागू किया है। इसमें 100 किलोवॉट से अधिक बिजली उपयोग करने वाली 5000 वर्ग फीट से बड़ी सभी व्‍यवसायिक इमारतों पर सोलर फोटोवोल्‍टिक संयंत्र स्‍थापित करना जरूरी कर दिया है। [साभार]
All the Best

{ 50 comments... read them below or Comment }

  1. सोलर एनर्जी के प्रोडक्ट्स जैसे कि :- सोलर होम लाइट , सोलर पॉवर जनरेटर , सोलर पॉवर प्लांट , सोलर वाटर हीटर , ( गीजर) , सोलर कृषि सबमर्सिबल पम्पस , सोलर स्ट्रीट लाइट , इत्यादि सब्सिडी , स्वीकृति व उपलब्धता अनुसार उपलब्ध है
    सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य हेतु हम अधिकृत है

    कॉल 780 30 60 600 . कार्यालय 788 40 60 230

    ReplyDelete
    Replies
    1. जानकारी देने केलिए शुक्रिया ......अच्छी दुनिया

      Delete
    2. हेलो सर ये जानकारी देने के लिए थैंक यू, मेरा नाम विजय भायल है और में मध्यप्रदेश के धार जिले का रहने वाला हु,ओर मेरी उम्र 22 साल है, सर मुझे मध्यप्रदेश मे सोलर ऊर्जा प्लान लगाने का कॉन्ट्रेक्ट चाहिए, क्या ये हो सकता है,

      Delete
    3. मित्र आप सोलर ऊर्जा का प्लांट लगाने की इच्छा रखते है जो सराहनिय कदम है। इसके लिए आपको आपके नगर निगम व कलेक्टर के कार्यालय से संपर्क करने की जरूरत है। क्योकि भारत सरकार द्वारा इसके लिए विशेष सहुलीयत व मार्ग दर्शन किया जाता है। इन जगहो से आपको विस्तृत जानकारी प्राप्त हो सकती है।

      Delete
  2. राजस्थान मै बीकानेर मै हमारा सोलर पार्क बन रहा है जहां 500 के वी से 20 मे गा तक हम इन्वेस्टर को ज़मीन सहित प्लांट बना के दे सकते है सरकार से हमारा पी पी ऐ rs7.70 पर युनिट फिक्स है contecet न n k पुरोहित 09460100872 संपर्क करे या फ़ोन करै हर माह 300000 से 3000000 इन कॉम 30 साल तक पाय

    ReplyDelete
    Replies
    1. sir agar main up main land provide karu to can you joins me plz contect me 7039515192

      Delete
    2. 9672421706 gan mek powar solar gopal tanwar

      Delete
  3. राजस्थान मै बीकानेर मै हमारा सोलर पार्क बन रहा है जहां 500 के वी से 20 मे गा तक हम इन्वेस्टर को ज़मीन सहित प्लांट बना के दे सकते है सरकार से हमारा पी पी ऐ rs7.70 पर युनिट फिक्स है contecet न n k पुरोहित 09460100872 संपर्क करे या फ़ोन करै हर माह 300000 से 3000000 इन कॉम 30 साल तक पाय

    ReplyDelete
    Replies
    1. ji jarur sar 9672421706 gan mek powar solar gopal tanwar

      Delete
  4. Solar wrist watch We need in bulk quantity.

    ReplyDelete
  5. सर मुझे सोलर प्लांट लगवाना है तो कृपया मेरा मगर्दर्शन करे| में यह सोलर प्लांट व्यवसाय के उददेश्य से करना चाह रहा हूँ| आपकी जानकारी और आपका सहयोग भाग्योदय में सहायक हो सकता है, कृपया विचार करे
    रघुवीर सिंह
    9950669216

    ReplyDelete
  6. सर मुझे सोलर प्लांट लगवाना है तो कृपया मेरा मगर्दर्शन करे| में यह सोलर प्लांट व्यवसाय के उददेश्य से करना चाह रहा हूँ| आपकी जानकारी और आपका सहयोग भाग्योदय में सहायक हो सकता है, कृपया विचार करे
    Anurag patel
    9752716403

    ReplyDelete
  7. सर मुझे सोलर प्लांट लगवाना है तो कृपया मेरा मगर्दर्शन करे| में यह सोलर प्लांट व्यवसाय के उददेश्य से करना चाह रहा हूँ| आपकी जानकारी और आपका सहयोग भाग्योदय में सहायक हो सकता है, कृपया विचार करे
    Anurag patel
    9752716403

    ReplyDelete
  8. सर मुझे सोलर प्लांट लगवाना है तो कृपया मेरा मगर्दर्शन करे| में यह सोलर प्लांट व्यवसाय के उददेश्य से करना चाह रहा हूँ| आपकी जानकारी और आपका सहयोग भाग्योदय में सहायक हो सकता है, कृपया विचार करे
    EKNATH MASURKAR
    9870102918

    ReplyDelete
    Replies
    1. Natural solar power system system for solar inquiry contact me 9413043007

      Delete
  9. सर मुझे सोलर प्लांट लगवाना है तो कृपया मेरा मगर्दर्शन करे| में यह सोलर प्लांट व्यवसाय के उददेश्य से करना चाह रहा हूँ| आपकी जानकारी और आपका सहयोग भाग्योदय में सहायक हो सकता है, कृपया विचार करे
    रघुवीर सिंह9753700504

    ReplyDelete
  10. सर मुझे सोलर प्लांट लगवाना है तो कृपया मेरा मगर्दर्शन करे| में यह सोलर प्लांट व्यवसाय के उददेश्य से करना चाह रहा हूँ| आपकी जानकारी और आपका सहयोग भाग्योदय में सहायक हो सकता है, कृपया विचार करे
    रघुवीर सिंह9753700504

    ReplyDelete
  11. सर मुझे सोलर प्लांट लगवाना है तो कृपया मेरा मगर्दर्शन करे| में यह सोलर प्लांट व्यवसाय के उददेश्य से करना चाह रहा हूँ| आपकी जानकारी और आपका सहयोग भाग्योदय में सहायक हो सकता है, कृपया विचार करे
    Shubham krishali
    8909289436

    ReplyDelete
    Replies
    1. http://www.jionewz.com/2017/04/Sour-urja-plant-price.html

      Delete
    2. श्री मान जी , विस्तार से बताएं , लगवाना है

      Delete
  12. सर मुझे सोलर प्लांट लगवाना है तो कृपया मेरा मगर्दर्शन करे| में यह सोलर प्लांट व्यवसाय के उददेश्य से करना चाह रहा हूँ| आपकी जानकारी और आपका सहयोग भाग्योदय में सहायक हो सकता है, कृपया विचार करे
    Shubham krishali
    8909289436

    ReplyDelete

  13. सर मुझे सोलर प्लांट लगवाना है तो कृपया मेरा मगर्दर्शन करे| में यह सोलर प्लांट व्यवसाय के उददेश्य से करना चाह रहा हूँ| आपकी जानकारी और आपका सहयोग भाग्योदय में सहायक हो सकता है, कृपया विचार करे
    Sagar 9627776933

    ReplyDelete
  14. Sir mujhe solar plant lagwana hai business k liye help me how can we do?

    ReplyDelete
  15. i provide land in up solar project any call 7039515192

    ReplyDelete
  16. i provide land in up solar project any call 7039515192

    ReplyDelete
  17. Nice knowledge I want to be a part of this Business pl.call me for business channel partner.

    ReplyDelete
  18. Sir muje solar plant lagwana He business ke liye Help Me how can we do? Call me 8149337010

    ReplyDelete
  19. Sir muje solar plant lagwana He business ke liye Help Me how can we do? Call me 8149337010

    ReplyDelete
    Replies
    1. सोलर प्लांट लगाने की पूरी जानकारी
      http://www.jionewz.com/2017/04/Sour-urja-plant-price.html

      Delete
  20. सर सर मैं घर की लाइट के लिए संपर्क करना चाहता हूं आपका कांटेक्ट नंबर दीजिए मेरे को घर पर सोलर लगवाना है और मैं कितने रुपए में लगा सकता हूं हां मैं राजस्थान से हूं हनुमानगढ़ जिला है भादरा तहसील है जी मेरा नंबर है जी No 9887306607,8560828874

    ReplyDelete
    Replies
    1. एक किलोवाट सोलर प्लांट की पूरी जानकारी
      http://www.jionewz.com/2017/04/Sour-urja-plant-price.html

      Delete
  21. Sir me Soler plant apne Ghar ke rooftop par lagana chahta hu..but me ye janana chahta hu ki 1 kV ka Soler system 1 din me kitani unit bijali ban Sakti he... I m Vikas..... Content No-8460440331 ...from Jodhpur...

    ReplyDelete
    Replies
    1. एक किलोवाट प्लांट की पूरी जानकारी

      Delete
  22. सर मुझे सोलर प्लांट लगवाना है तो कृपया मेरा मगर्दर्शन करे| में यह सोलर प्लांट व्यवसाय के उददेश्य से करना चाह रहा हूँ| आपकी जानकारी और आपका सहयोग भाग्योदय में सहायक हो सकता है, कृपया विचार करे
    Sujit Kumar
    9456676230

    ReplyDelete
    Replies
    1. http://www.jionewz.com/2017/04/Sour-urja-plant-price.html

      Delete
  23. Sir mujhe madhya pradesh me solar plant lagwana hi koi help milegi pls call me shivendra singh 9074141476

    ReplyDelete
    Replies
    1. http://www.jionewz.com/2017/04/Sour-urja-plant-price.html

      Delete
  24. एक किलोवाट सोलर प्लांट के खर्च के बारे जानने के लिए पढ़े
    http://www.jionewz.com/2017/04/Sour-urja-plant-price.html

    ReplyDelete
  25. मध्य प्रदेश इंदौर के पास , में लघु सोलर प्लांट लगाना चाहता हु कृपया सम्पर्क करे .. 7746880974

    ReplyDelete
  26. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  27. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  28. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete
  29. भारत में सोलर पैनल की कीमत,टाटा सोलर की कीमत , 1 किलोवाट सोलर प्लांट लगाने का खर्च जानने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर विजिट।
    भारत में सोलर पैनल की कीमत

    ReplyDelete
  30. Sir mujhe bhi dolar power plant lagwana h pls call me Mr. Naresh Kumar. No:8053487872 Kharbala , Hansi, Hisar, Haryana

    ReplyDelete
  31. 9672421706 gan mek powar solar gopal tanwar

    ReplyDelete
  32. Sir Mujhe solar plant business Krna h plz guide me for this business how I start it plz contact me 9660858061

    ReplyDelete
  33. Sir me up se hun muje solar ki detail chaiye thi
    8960297269

    ReplyDelete
  34. Sir.
    Our company providing the Solar panels and complete Solar solution.
    www.enkaysgroup.com
    Please contact us
    9871363888
    9899414243
    9711193903

    ReplyDelete
  35. Sir
    Enkay solar
    Mono & Poly Crystalline solar PV module
    all provide panel and complete solution.

    ReplyDelete

Translate

Business Advertise T.B

More Detail Contact :- http://www.sadhanabankngp.com/

Commercial Adv T.B.

Today's IMP News Headline’s {सुर्खियां }

@ प्रयागराज आतंकी साजिश-दिल्लील होते हुए केरल पहुंची थी लड़की, ऐसे दी जा रही थी आतंक की ट्रेनिंग! ATS की पूछताछ में कई खुलासे।@ शेफाली केस की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ भी संदिग्ध आता है तो हम जांच करवाएंगे- महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री।@ नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला, मुख्यमंत्री कलाकार पेंशन योजना को दी मंजूरी।@ हिमाचल में बारिश का कहर, गोहर स्यांज में 9 लोग बहे, बाड़ा में 6 दबे।@ वक्फ कानून के मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं तेजस्वी यादव: BJP।@ नाबालिग लड़के के अपहरण के मामले में तमिलनाडु के विधायक जगन मूर्ति को SC से राहत।@ CISF में महिला सशक्तिकरण की नई मिसाल, चार महिला अधिकारी बनीं इंस्पेक्टर जनरल। @ 1 जुलाई से एसटी में अग्रिम आरक्षण कराने वाले यात्रियों को टिकट किराए में मिलेगी15% की छूट।@ जैश-ए-मोहम्मद ने बहावलपुर में फिर से खोला आतंकियों के लिए स्विमिंग पूल, ऑपरेशन सिंदूर में हुआ था तबाह।@ तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर के गर्भगृह की तर्ज पर बनाया गया नॉन-वेज होटल, मच गया बवाल।@ डिजिटल इंडिया के 10 साल पूरे! पीएम मोदी ने कहा- देश हो रहा है तकनीकी रूप से मजबूत।@ तेलंगाना केमिकल फैक्टरी हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 34 हुई, 2 दर्जन से अधिक घायल।

होनहार काबिल युवाओ के लिए {JOB Corner} नौकरी विभाग

जल्द ही नए रोजगार की संधि उपलब्ध होगी।

Social Adv C.B.

अन्य खबरों के लिए हमारे सहयोगी मीडिया संस्थान पर विजिट करें। https://aniltvnews.blogspot.com

Advertise Section C.B.

Govt's green signal to CSR fund spending for 'Har Ghar Tiranga' campaign“दुनिया मे भारत की पहचान-आन-बान-शान-जान.....“तिरंगा” “गर्व करे भारतीय होने पर”

Important....Video

"अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, साधना सहकारी बैंक लिमिटेड द्वारा मनाया गया""World Environment Day काली सच्चाई सड़क चौड़ीकरण कटते हरेभरे पेड़" "शिक्षिकाओं से वसूली व बदसलूकी दयानंद आर्य कन्या विद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय" "रामेश्वरम पंबन पुल का मनोहारी दृश्य,PM Narendra Modi द्वारा लोकार्पण" "धोखाधड़ी करते NGO, कैंसर के नाम पर कोऑपरेटिव सोसायटी का कारनामा"

Business Adv M.B.

Common Advertise M.B.

जीवन सवारें सुविचार

@ हम बहुत व्याकुल,गुस्सैल और आत्मकेंद्रित हो रहे हैं। दूसरों के प्रति सहयोग और जीवन के प्रति आस्था को मजबूत कीजिए। प्रेम,अनुराग और सहृदयता जीवन मूल्य हैं। इनको केवल शब्द समझने से बचना होगा। @जिस किसी चीज से जीवन में प्रेम छूटता जाता है, समय और स्नेह छूटता जाता है। वह बासी होती जाती है। हमारी जिंदगी में बासी होते रिश्ते इसकी गवाही दे रहे हैं। जिंदगी को प्रेम की धूप,थोड़ा इत्मिनान दीजिए।@ ऐसी आंखें जिनके सपने की सीमा सीमित होती है,वह अपने जीवन को विस्तार नहीं दे पातीं। अपने साथ थोड़ा दूसरों के लिए सोचना जिंदगी को सुकून,आनंद और सुख देता है।

Common Advertise B.B.

Common Advertise B.B

Flash Back Important News

Request Massage

मित्रो प्रणाम.....यदि आपके पास कोई लेख,प्रेरक कहानियॉ, सकारात्मक विचार,अद्भुत जानकारी या किसी व्यक्ति विशेष की खास उपलब्धि कि जानकारी है,जो आप हमसे और हमारे मित्रो के साथ सांझा करना चाहते हैं,तो क्रप्या उसे अपनी फोटो के साथ हिन्दी में हमे E-mail करें।हमारी Id:- achhiduniya@gmail.com जरूरत के मुताबिक उसमे कुछ परिवर्तन करने या सम्पूर्ण करने की जरूरत पड़ने पर त्रुटी मुक्त करके हम आपके नाम और फोटो के साथ हमारे अच्छी दुनिया न्यूज पोर्टल पर प्रकाशित करेंगे।

- Copyright © AchhiDuniya Online Electronic Media News Portal & E-Paper -KevoxTech- Powered by KevoxTech - Designed by AchhiDuniya -