Archive for 06/25/25
बिहार में एक न्यूक्लियर पॉवर प्लांट बनाया जाएगा...केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर
केंद्रीय ऊर्जा
मंत्री मनोहर लाल ने पटना में कहा कि बिहार में एक न्यूक्लियर पॉवर प्लाट और 1000
मेगावाट की बैटरी भंडारण क्षमता वाली
यूनिट स्थापित की जाएगी। मनोहर लाल ने बिजली क्षेत्र में बिहार सरकार की पहल की
सराहना की। इनमें कुल तकनीकी और वाणिज्यिक (एटीएंडसी) घाटे को कम करना,
80 लाख स्मार्ट मीटर लगाना और क्षेत्र में
सुधार करना शामिल है। उन्होंने कहा,बिहार ने गर्मियों में स्थिति से निपटने के लिए
अतिरिक्त बिजली आवंटन के अलावा एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र की भी मांग की थी। हमने
राज्यों से
अपने-अपने क्षेत्रों में कम से कम एक परमाणु ऊर्जा संयंत्र स्थापित
करने को कहा है। हम बिहार को परमाणु संयंत्र स्थापित करने में मदद करेंगे। केंद्रीय
मंत्री खट्टर ने यह नहीं बताया कि बिहार में ये न्यूक्लियर पॉवर प्लांट कहां बनाया
जाएगा और इसकी कितनी क्षमता होगी। मनोहर लाल खट्टर ने पटना में पूर्वी क्षेत्र के
विद्युत मंत्रियों के एक दिवसीय सम्मेलन के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी
जानकारी दी। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि बिहार बिजली क्षेत्र में पिछड़ा हुआ था,
लेकिन उसने काफी अच्छा काम किया है। खट्टर
ने कहा कि केंद्रीय विद्युत मंत्रालय ने अगले छह महीने के लिए अतिरिक्त 500
मेगावाट बिजली आपूर्ति की बिहार सरकार की
मांग पर सहमति दे दी है। खट्टर ने पटना में क्षेत्रीय विद्युत मंत्रियों के
सम्मेलन (पूर्वी क्षेत्र) में बिहार, झारखंड और ओडिशा के ऊर्जा मंत्रियों के साथ चर्चा
की। इस दौरान राज्यों से बिजली क्षेत्र में प्रमुख सुधारों में तेजी लाने का आग्रह
किया गया।
शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे 18 प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ेगा,18 घंटे का सफर 8 घंटे में पूरा….
शक्तिपीठ
एक्सप्रेसवे को धार्मिक और सांस्कृतिक गलियारे के रूप में स्थापित किया जाएगा,
जिसका उद्देश्य विदर्भ,
मराठवाड़ा और पश्चिमी महाराष्ट्र में
धार्मिक स्थलों को जोड़ना है। एक्सप्रेसवे वर्धा, यवतमाल, हिंगोली, नांदेड़, परभणी, लातूर, बीड, धाराशिव, सोलापुर, कोल्हापुर और सिंधुदुर्ग से होकर गुजरेगा।
प्रोजेक्ट के लिए अब 20,000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। पूरा होने तक
लगभग 80,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अधिकारियों का कहना है कि इस
एक्सप्रेसवे के पूरा होने से नागपुर से गोवा का सफर 8 घंटे में पूरा हो जाएगा। अभी 18
घंटे का समय लगता है। नागपुर-गोवा शक्तिपीठ एक्सप्रेसवे बनने का रास्ता साफ हो गया है।
महाराष्ट्र मंत्रिमंडल ने इस एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण और योजना को मंजूरी
दे दी है। 802 किलोमीटर
का हाई-स्पीड कॉरिडोर, जिसे
आधिकारिक तौर पर महाराष्ट्र शक्तिपीठ महामार्ग के रूप में जाना
जाता है, वर्धा
जिले के पवनार को महाराष्ट्र-गोवा सीमा के पास सिंधुदुर्ग में पतरादेवी से
जोड़ेगा। यह एक्सप्रेसवे राज्य के 11 जिलों से गुजरते हुए तीन शक्तिपीठों,
दो ज्योतिर्लिंगों और पंढरपुर और
अंबाजोगाई जैसे आध्यात्मिक केंद्रों सहित 18 प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ेगा। यह
एक्सप्रेसवे महालक्ष्मी मंदिर (कोल्हापुर), तुलजा भवानी मंदिर (धाराशिव),
और रेणुका माता शक्ति पीठ (नांदेड़) जैसे
प्रमुख तीर्थ स्थलों को जोड़ेगा। इस एक्सप्रेसवे के लैंड अधिग्रहण करने के लिए अभी
20,787 करोड़ रुपये आवंटित
किए गए हैं।
इस एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट को राज्य द्वारा संचालित बुनियादी ढांचा
निगम के माध्यम से क्रियान्वित किया जाएगा, जिसमें भूमि अधिग्रहण और प्रारंभिक नियोजन
प्रक्रिया की देखरेख लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) द्वारा की जाएगी। प्रोजेक्ट
के लिए आवश्यक 8,419 हेक्टेयर में से लगभग 8,100 हेक्टेयर व्यक्तिगत किसानों की जमीन है।
कोल्हापुर और उसके आसपास के शुगर बेल्ट जिलों में विरोध प्रदर्शन के कारण इस
एक्सप्रेसवे का काम रुक गया था।
ईरान के 14 वैज्ञानिकों न्यूक्लियर साइंटिस्ट की मौत,तीन लोगों को फांसी,700 लोग गिरफ्तार
ईरान की सरकारी
न्यूज एजेंसी इरना के मुताबिक बुधवार को ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत की उर्मिया जेल
में फांसी दी गई पश्चिम अजरबैजान देश का सबसे उत्तर पश्चिमी प्रांत है।
इरना ने खबर में ईरान की न्यायपालिका का हवाला देते
हुए कहा कि इन लोगों पर देश में हथियार लाने का आरोप था। ईरान ने इजराइल के साथ
अपने युद्ध के दौरान कई लोगों को फांसी की सजा दी है। मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने
आशंका जताई है कि संघर्ष समाप्त होने के बाद कई और लोगों को फांसी पर लटकाया जा
सकता है। फांसी पर
लटकाए गए तीनों लोगों की पहचान ईरान ने आजाद शोजाई,
इद्रिस आली और इराकी नागरिक रसूल अहमद
रसूल के रूप में की है। बुधवार को दी गई फांसी के साथ ही 16 जून से युद्ध के दौरान जासूसी के आरोप में फांसी
की सजा पाने वालों की कुल संख्या छह हो गई है। इस बीच अमेरिका के राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप की पहल पर इजराइल के साथ संघर्ष विराम लागू होने के बाद ईरान के लोग
अब धीरे धीरे सामान्य जीवन में लौटने की कोशिश कर रहे हैं। इजरायल के हमलों में ईरान के 14
वैज्ञानिकों की मौत हो गई है। ये सभी ईरान
के वे न्यूक्लियर साइंटिस्ट थे जिनकी निगरानी में ईरान का परमाणु कार्यक्रम आगे
बढ़ा रहा था।
इसके साथ ही ईरान के कई आर्मी कमांडर्स को भी इजरायल ने अपने सटीक
हमलों में ढेर कर दिया। इससे यह साफ हो गया कि ईरान के अंदर इजरायल का खुफिया
तंत्र बेहद मजबूत है। इसके बाद ईरान ने निगरानी तेज करते हुए उन लोगों की धरपकड़
शुरू कर दी जिन लोगों पर जासूसी का शक है। दरअसल,इजरायल और ईरान के बीच 12 दिनों तक चले युद्ध के बाद अब सीजफायर लागू हो
गया है। इस बीच ईरान ने उन लोगों की तलाश कर उन्हें सजा देने का काम शुरू कर दिया है
इजरायल के लिए जासूसी का काम करते थे। इस कड़ी में ईरान ने आज सुबह जासूसी के आरोप
में तीन लोगों को फांसी की सजा दे दी जबकि कुल 700 लोगों को गिरफ्तार किया है।
सोशल मीडिया पर धार्मिक उन्माद फैलाने/मदरसे में नाबालिग के साथ कुकर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यूपी के बरेली में
फरीदपुर पुलिस ने हैदरी दल 25 बरेली नाम से ग्रुप बनाकर सोशल मीडिया पर धार्मिक
उन्माद फैलाने और मदरसे में नाबालिग के साथ कुकर्म करने के आरोपी को गिरफ्तार किया
है। आरोपी ग्रुप में आपत्तिजनक वीडियो शेयर करता था। साथ ही मदरसे के छात्र के साथ
कई महीनों तक कुकर्म करने और उसकी अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का भी उसपर
गंभीर आरोप है। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद किया है,
जिसमें कई आपत्तिजनक वीडियो मिले हैं। इस
पूरे मामले का खुलासा करते हुए SP देहात अंशिका वर्मा ने बताया कि फरीदपुर के ग्राम
पिपरथरा निवासी नबी हसन ने शाहजहांपुर के गुलशने मुस्तफा मदरसे में
पढ़ रहे एक
नाबालिग छात्र के साथ अप्राकृतिक कृत्य किया। आरोप है कि वह इस कृत्य की वीडियो
बनाकर उसे वायरल करने की धमकी देता था। पुलिस पूछताछ में यह भी सामने आया कि नबी
हसन ने पीड़ित छात्र के मोबाइल से ही इंस्टाग्राम पर एक फर्जी आईडी हैदरी दल 25
बरेली नाम से बनाकर सांप्रदायिक तनाव फैलाने वाली
आपत्तिजनक सामग्री और टिप्पणियां शेयर की थीं। पीड़ित छात्र ने फरीदपुर थाने में
शिकायत दर्ज की थी। इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार और कांस्टेबल पवन कुमार को सूचना
मिली कि नबी बीसलपुर रोड पर साठा पुलिया के पास कहीं भागने की फिराक में खड़ा है।
आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पहले से ही कई टीमें बनाई गई थीं। इस सूचना पर पुलिस
टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की और तुरंत उसे दबोच लिया। उसके मोबाइल से कई
आपत्तिजनक वीडियो मिले, जिनमें कुकर्म की क्लिपिंग भी शामिल हैं।