- Back to Home »
- National News »
- माई एलपीजी' पोर्टल 1 फरवरी से उपलब्ध....
Posted by : achhiduniya
29 January 2015
कही से भी बुक व मैनेज कर सकते हैं.......
तेल मंत्रालय की
एक साल के अंदर देश के बड़े शहरों में 'माई एलपीजी' के नाम से कियॉस्क लगाने की योजना है। तेल मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा हम दिल्ली में 10 टच स्क्रीन वाला कियॉस्क लगाने जा रहे हैं जहां कामकाजी लोग अपने एलपीजी अकाउंट
को मैनेज कर सकते हैं।
वे बुकिंग का स्टेटस, सब्सिडी ट्रांसफर
आदि के बारे में यहां जानकारी हासिल कर सकते हैं। तेल मंत्री ने बताया कि हिंदी में 'माई एलपीजी' पोर्टल 1 फरवरी से उपलब्ध होगा और 10 क्षेत्रीय भाषाओं
जैसे उड़िया, तमिल और गुजराती में भी उसके तुरंत बाद उपलब्ध
होगी। सरकारी कंपनियों के पेट्रोल पंपों और गैस एजेंसियों से यह सुनिश्चित करने के
लिए कहा गया है कि कम से कम 75-80 फीसदी एलपीजी उपभोक्ताओं
के बैंक खाते या आधार नंबर 23 फरवरी को संसद के
बजट सत्र शुरू होने से पहले लिंक हो जाए।
सब्सिडी सीधे ट्रांसफर करने के लिए 15.3 लाख एलपीजी उपभोक्ताओं में से 64 फीसदी की आईडी उनके
आधार या बैंक अकाउंट नंबर से जुड़ चुकी है। 15 नवबंर को डायरेक्ट
बेनिफिट ट्रांसफर स्कीम 'पहल' के लॉन्च होने के बाद से 2,820 करोड़ रुपए उपभोक्ताओं
के अकाउंट में ट्रांसफर किए जा चुके हैं। गौरतलब
है कि 'पहल' स्कीम सरकार की उस
स्ट्रैटिजी का हिस्सा है जिसके तहत सरकार ने एलपीजी गैस की कालाबाजारी को रोकने की
योजना बनाई है।
बैंक अकाउंट नंबरों या आधार नंबरों को एलपीजी
उपभोक्ताओं की आईडी से जोड़ने का आंकड़ा जब 80 फीसदी हो जाएगा तो
सरकार इसे उपभोक्ताओं की मर्जी पर छोड़ देगी और इस पर ज्यादा जोर नहीं देगी। 3