- Back to Home »
- National News »
- मोदी की ऊर्जा और जुझारूपन के मुरीद ओबामा…..
Posted by : achhiduniya
27 January 2015
भारत-अमेरिका
मिलकर भारत में शुद्ध पेयजल…..
मोदी लहर से अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा
भी प्रभावित हैं। उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की आकांक्षा
की पहचान भी है और आर्थिक विकास के आड़े आ रहे मुद्दों को सुलझाने की सोच और
उत्साह भी है। दोनों देशों की संयुक्त सोच विकास की धारा को और आगे बढ़ाएगी। महज
चार महीने पहले हुई मोदी की अमेरिका यात्रा के बाद अब ओबामा भारत आ रहे हैं। अपने
कार्यकाल में यह उनकी दूसरी भारत यात्रा है। जाहिर है कि वह भारत को अहम मानते हैं
और यही कारण है कि देश में सरकार गठन के दो-तीन महीने में ही उन्होंने
प्रधानमंत्री मोदी को अमेरिका आमंत्रित किया था।
मीडिया को दिए साक्षात्कार में
खुद ओबामा ने कहा, 'मोदी की ऐतिहासिक जीत
इसका संकेत है कि भारत की जनता समावेशी आर्थिक विकास, शिक्षा
और एक ऐसा शासन चाहती है जो उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सके। मोदी के चाय वाले से
पीएम बनने का सफर भारतीयों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। मैंने उन्हें आमंत्रित
किया क्योंकि हमारे लिए शुरूआत में ही मिलना जरूरी था ताकि उनकी जीत की ऊर्जा और
आकांक्षाओं का पूरा लाभ लिया जा सके। मैं मोदी की ऊर्जा से प्रभावित हूं।'
ओबामा ने कहा कि भारत-अमेरिका मिलकर भारत में शुद्ध पेयजल, बिजली जिसमें नाभिकीय ऊर्जा भी शामिल है, जलवायु
परिवर्तन जैसी समस्याओं को हल कर सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी का प्रयास भी यही
है। उन्होंने कहा कि मोदी में दृष्टि है और अवरोधों से जूझने की क्षमता भी है। अगर
भारत और अमेरिका मिलकर काम करें तो दोनों देश ही नहीं पूरा विश्व और ज्यादा
सुरक्षित और विकसित हो सकता है।