- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- बिजली का नंगा तार छू ....
Posted by : achhiduniya
26 January 2015
बिजली के 11 हजार वोल्ट का झटका
हरियाणा में सोनीपत के पास एक गांव में रह रहे
दीपक गांव में बिजली कनेक्शन ठीक करने का काम करता है। दीपक काम करने के लिए कोई
पैसा नहीं लेता। उसका कहना भगवान की दी हुई शक्ति से पैसा क्यों कमाना। दीपक
जंग्रा 16 साल का एक ऐसा लड़का है जो 11 हजार वोल्ट बिजली अपने शरीर से गुजार सकता
है। वो भी बिना कोई बिजली का झटका खाए। दीपक को अपने शरीर के बारे में यह खासियत
तब पता चली जब वह अपने घर में एक बार हीटर ठीक कर रहा था। दीपक का कहता है कि यह
भगवान का दिया तोहफा है। मैं बहुत खास महसूस करता हूं।
मैं ऐसे काम कर सकता हूं जो
दूसरा कोई कितनी भी कोशिशों के बाद नहीं कर सकता। पहले मुझे बिजली से डर भी लगता
था। लेकिन अब मुझे भरोसा है। मैंने बार-बार कई तरह से टेस्ट करके देख लिया है कि
बिजली मुझे नुकसान नहीं पहुंचाएगी। मैं बिजली का नंगा तार अपनी जीभ से छू सकता हूं
और मैं जानता हूं मुझे कुछ नहीं होगा।
दीपक ने कहा कि उसे अपने शरीर की इस खासियत
के बारे में तब पता चला जब उसने हीटर ठीक करते हुए बिजली का नंगा तार छू दिया था।
उस वक्त उसे लगा था कि गांव में बिजली नहीं है। इसके दो हफ्ते बाद भी ऐसी ही घटना
हुई। अपना डीवीडी प्लेयर ठीक करते हुए दीपक ने फिर से बिजली का तार छू दिया और उसे
कुछ नहीं हुआ। इसके बाद उसने तार को बार-बार छुआ। शक होने पर बिजली कनेक्शन भी चेक
किया।
इसके बाद उसे पूरा यकीन हो गया कि उसके शरीर में कुछ ऐसे लक्षण हैं जो किसी
और के पास नहीं हैं। इस घटना के बाद दीपक ने बिजली के कई एक्सपेरिमेंट किए।उसने
अलग-अलग वोल्टेज के तारों को छूकर देखा और उसे कुछ नहीं हुआ। अगर किसी सामान्य
व्यक्ति ने उस तार को हाथ लगाया होता तो उसकी तत्काल मौत हो जाती।