- Back to Home »
- Sports »
- बाप रे इतना बड़ा बल्ला ......
Posted by : achhiduniya
28 January 2015
32 मीटर लंबे…..चार मीटर…….बड़ा क्रिकेट का बल्ला
दुबई= सबसे बड़े बल्ले के रूप में गिनीज
विश्व रिकॉर्ड में शामिल
किया जा सकता है।विश्व कप का खुमार दुनियाभर में छाने लगा
है। इसी क्रम में दस मंजिला इमारत के बराबर क्रिकेट का बल्ला
तैयार किया गया है।
इस 32 मीटर लंबे और चार मीटर चौड़े इस बल्ले को आईसीसी
अकादमी
में प्रदर्शित किया गया। इसका वजन 950 किग्रा है। यह
एक
सामान्य बैट से करीब 32 गुना लंबा है।
बल्लको तैयार करने
वाले ओएसएन टीवी नेटवर्क के अधिकारी
हमद मलिक ने कहा- हम ऐसा कुछ करना चाहते थे जिसमें हम
संयुक्त अरब अमीरात के क्रिकेट प्रशंसकों को शामिल कर सकें।
इसलिए हमने
इस बल्ले का निर्माण किया। हमारा उद्देश्य क्रिकेट
के प्रति जुनून दर्शाना है।