- Back to Home »
- Sports »
- टीवी पर अधिक भद्दी ......
Posted by : achhiduniya
24 January 2015
नजर आती है........ पोंटिंग
आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान रिकी
पोंटिंग का मानना है कि मैदान पर हुई बहस टीवी पर वास्तविकता की तुलना में अधिक
‘भद्दी’ नजर आती है और भारत के रोहित शर्मा से
उलझने के बाद डेविड वार्नर पर लगा
जुर्माना ‘वास्तविक तस्वीर’ से अधिक कैमरा फुटेज का नतीजा था।वार्नर का मैदानी
बर्ताव पिछले कुछ समय से समीक्षा के दायरे में रहा है और एमसीजी पर आस्ट्रेलिया की
जीत के दौरान रोहित को ‘अंग्रेजी में बात करो’ कहने के लिए उन पर मैच फीस का 50
प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था।