- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- समय की कद्र करे.....
Posted by : achhiduniya
14 January 2015
समय और जिंदगी हमारे हाथ
से सरकती.......
हर व्यक्ती अपने जीवन
को लेकर अधिक संवेदनशील होता है वह दूसरों की संवेदनाओं का पूरा ध्यान रखता है। दूसरों
के प्रति इस संवेदना के कारण ही वह अपने जीवन को अधिक सहजता के साथ जीता है। मान ले
हमारे पास पूरे महीने का राशन है तो हम तब तक राशन खत्म होने की चिंता नहीं करते हैं
जब तक कि रसोई के डिब्बों में चीजें खत्म न हो जाए। ठीक ऐसा ही हम जिंदगी के साथ भी
करते हैं। जब हमारे पास समय है,तो हम उसका महत्व नहीं समझते हैं और उसके साथ कदमताल की कोशिश
भी नहीं कर पाते हैं। हम सोचते हैं थोड़ा आगे भी समय इसी तरह पकडा जा सकेगा। इसी तरह
समय और जिंदगी हमारे हाथ से सरकती जाती है लेकिन हम उसे लेकर सतर्क नहीं हो पाते।
जो
अपने जीवन का मूल्य समझते हैं वे दूसरों की शांति,उनकी निजता, व्यस्तता, विचार, बेचैनी, उकताहट
और खुशी का भी खयाल रखते हैं। वे दूसरों के जीवन में कम से कम दखल देना पसंद करते हैं।
जब तक जब हम जिंदगी को संभालने और उसे तरतीब से जमाने की कोशिश करते हैं तब तक कई बार
बहुत देर भी हो चुकी होती है। अपनी जिंदगी को समझने और उसकी कद्र अभी करने की जरूरत
है, बिलकुल इसी लम्हे से ताकि आप उसे अर्थवान बना सकें। समय-समय
पर हम सभी के साथ ऐसा होता है जबकि हमें लगने लगता है कि अब यह काम नहीं करना चाहते
हैं, लेकिन हम मन मारकर उसे करते रहते हैं।
अपनी जिंदगी की अहमियत
समझने वाला व्यक्ति ऐसा नहीं करता। वह अपनी पसंद से जिंदगी को आगेबढ़ाता है। जरूरतों
के लिए वह काम चुनता है तो अपनी व्यक्तिगत जिंदगी में आगे बढ़ने की दूसरी दिशा भी उसके
पास होती है। वह रचनात्मकता तलाशता है। भले ही साधारणता में ही क्यों न हो लेकिन ऐसी
चीजें उसकी जिंदगी को सुंदर बनाती हैं। जो व्यक्ती जीवन के हर दिन को कुछ नया पाने के विचार
के साथ शुरू करता है और दूसरों की जिंदगियों को देखकर आश्चर्य से चकित होता है। ऐसे
व्यक्ति में अपने आसपास की घटनाओं के प्रति जानने का भाव होता है। वह अपने जीवन में
नएपन को लेकर प्रयोग करता रहता है। जो जिंदगी के हर पल का मोल जानते हैं वे अपनी प्राथमिकताओं
को भी भलीभांति पहचानते हैं।
अपने पढ़ने के समय, अपने
एकांत, अपनी जिज्ञासाओं में हर किसी को घुसपैठ करके उसे बदलने का मौका
नहीं देते हैं। अपनी बातचीत में बहुत सुस्पष्ट होते हैं और बिना किसी विचार के कोई
वादा नहीं करते। हमेशा बीती अच्छी बातों को याद रखते हैं। ऐसे लोग जीवन की कडवी बातों
को लंबे समय तक याद नहीं रखते और किसी के भी साथ रिश्तों को सहज रूप से आगे बढ़ाते हैं।
बड़ों और छोटों के साथ दो तरह का व्यवहार नहीं करते। दूसरों की चिढ़ और खीझ को पहचानते
हैं और कभी नहीं चाहते कि वे इसका कारण बनें।
जो लोग अपनी जिंदगी को महत्वपूर्ण समझते
हैं और पूरे संपूर्णता में जीना चाहते हैं वे उस काम को कतई नहीं ढोते हैं जो उन्हें
पसंद नहीं है। दूसरे शब्दों में कहा जाए तो वे लोग अपने महत्वपूर्ण समय को ऐसे किसी
भी फालतू काम में नहीं गंवाते ।
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)