- Back to Home »
- Sports »
- मैच स्पॉट फिक्सिंग....? खिलाड़ियो और उनके सहयोगी लालच मे आकर किस तरह.....
Posted by : achhiduniya
28 February 2015
सलमान बट ने स्वीकार किया कि उन्हें.....
.jpg)
जहा
आज विश्व कप चल रहा है जिसके चलते खिलाड़ियो को ऊँचे दामो मे खरीदा जाता है ताकि
प्रयोजको की टीम को विजय प्राप्त हो। वही खिलाड़ियो और उनके सहयोगी लालच मे आकर किस
तरह मैच या खेलो का परिणाम बुकी [मैच फिक्सिंग दलाल ]अपने पक्ष मे [ फ़ेवर ]कर लेते
है। इससे क्रिकेट प्रेमियो से खेल और खिलाड़ियो पर से भरोसा उठ जाता है।
ऐसे कई
खिलाड़ी है जिसमे से पाकिस्तान के पूर्व कप्तान सलमान बट ने खुद पर पांच वर्ष पहले
लगे स्पॉट फिक्सिंग के आरोप को आखिरकार स्वीकार कर लिया है। पाकिस्तान क्रिकेट
बोर्ड (पीसीबी) के अध्यक्ष शहरयार खान के साथ हुई बैठक में बट ने स्वीकार किया कि उन्हें पहले से इस बात की
जानकारी थी कि लार्ड्स टेस्ट मैच में मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ नो बॉल
फेंकेंगे।
सूत्रों ने बताया कि पीसीबी के अधिकारी अब बट के इस स्वीकारनामे को अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की भ्रष्टाचार निरोधक इकाई को भेजेंगे जो इस मामले में आगे
समीक्षा करेगी।
वर्ष 2010 में इंग्लैंड दौरे में स्पॉट फिक्सिंग में फंसने के बाद सलमान
बट मोहम्मद आमिर और मोहम्मद आसिफ पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। कुछ समय पहले ही
आईसीसी ने आमिर को घरेलू क्रिकेट में खेलने की इजाजत दे दी थी।