- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- सभी के पास होती है टरका माइसिन की गोली ...........
Posted by : achhiduniya
27 February 2015
देने और लेने से बचे इसके साइड इफेक्ट बहुत
बुरे होते है.......
मित्रो प्रणाम ....आज की भाग दौड़ भरी ज़िंदगी मे दो पल कोई किसी से बात
नही करता सभी पता नही कौनसी ओलंपिक की दौड़
मे भागे जा रहे है। हर व्यक्ति सिर्फ अपने मतलब तक सीमित हो गया है ,जिसे पूछो कहता है समय नही है। भगवान भी सोचता होगा इंसान बनाकर बड़ी गलती
कर दी ये तो एक दूसरे से आगे भागने के चक्कर मे अपनो से भी बिछड़ते जा रहे है।
जीवन में व्यावहारिकता बहुत जरूरी है। यदि आप
व्यावहारिक होंगे तो आपके बच्चे भी आपसे यही सीखेंगे। इससे दूसरों को भी आपसे
सीखने में मदद मिलेगी। शब्द संभालकर बोलिए “शब्द के हाथ न
पांव रे, एक शब्द औषधि करे, एक करे है
घाव रे” शब्दों के बिना अभिव्यक्ति नहीं की जा सकती।
मगर इन
शब्दों को कहने का तरीका भी समझना होगा। हर एक से मीठा बोलें क्योंकि गलत बोलने
में तो समय नहीं लगता, पर यह किसी को कितनी तकलीफ दे सकते
हैं, उस पर विचार बहुत जरूरी है। अत: जब भी बोले मीठा बोले।
अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाएं रखें। कई बार हम बड़ी खुशियों की चाह में जीवन में आने
वाली छोटी-छोटी खुशियों को नजरअंदाज कर देते हैं। मगर कभी इन छोटी-छोटी खुशियों को
सहेजकर देखिए, आप पाएंगे कि बड़ी खुशियां स्वतः ही आपके खाते
में चली आएंगी।
मुश्किलें दिल के इरादें आजमाती हैं, स्वप्न
के परदे निगाहों से हटाती हैं। कभी भी हौसला मत हार गिरकर ओ मुसाफिर, ठोकरें
इंसान को चलना सिखाती हैं। वही जरूरत पड़ने पर किसी की मदद करने के वक्त “समय नही
है” यह कह कर हम उन्हे टरका माइसिन की
गोली देते है जो ठीक नही। आज उस व्यक्ति को आपकी जरूरत है, हो
सकता है कल आपको उसकी जरूरत आन पड़े ।
शेर और चूहे की कहानी तो आपको पता है,जरूररत के समय चूहे ने ही शेर को जाल से निकाल कर शिकारी से उसका जीवन बचाया था। इसलिए मित्रो.....
किसी की भी मदद के समय उसे इंकार ना करे अपनी मजबूरी बताकर अपने समर्थ अनुसार मदद जरूर
करे।
टरका माइसिन [ इन्कार करने ] गोली देने और लेने से बचे इसके साइड इफेक्ट बहुत बुरे होते है।