- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- बग़ैर दवाइयों...बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के उपचार संभव.....?
Posted by : achhiduniya
01 February 2015
असाध्य रोगो का इलाज बिना किसी....
मित्रो प्रणाम.......आज आपको उस विज्ञान के
बारे मे याद कराना चाहते है जिसका आविष्कार हमारे देश के ऋषी ,मुनियो और
वैध ने किया ,जिन्होने मानवता की सेवा को अपने ज्ञान द्वारा
करके आज की पीड़ी को अदभूत सौगात दी । जिसे
हम आज एक्यूप्रेशर,एक्यूपंक्चर पद्धति के नाम से जानते तो है
लेकीन उपयोग करने से डरते ही नही बल्कि इस
पद्धती पर भरोसा न करके तुरंत फायदे या तुरंत दर्द दूर करने के चक्कर मे गोलियो और
दवाइयो के मकड़ जाल मे फसते चले जाते है ।
आज
के वैज्ञानिक युग मे आप सोच रहे होगे क्या बिना दवाई के भी रोगो का इलाज किया जा
सकता है । हा अब बग़ैर दवाई, गोली, इन्जेक्शन, इन्सुलिन के
डायबिटीज़ को जड़ से समाप्त किया जा सकता है, यह सम्भव हुआ
है एक्यूपंक्चर पद्धति से। इस पद्धति से कई डायबिटीज़ के रोगी अब बिना दवाइयों के
सामान्य जीवन जी रहे है।
एक्यूपंक्चर पद्धति प्राचीन व प्राकृतिक होने के कारण
इसके कोई नुक़सान भी नहीं है। डायबिटीज़ के कारण आँखों में अंधापन आना, आँखें कमज़ोर होना, ज़ख़्म होना, पैर के तलवों में जलन और दर्द, शरीर कमज़ोर होना,
थकान, किडनी ख़राब होना, हार्ट की समस्या, मोटापा आदि व्याधियों की भी इस
पद्धति से रोकथाम की जा सकती है।
यह पद्धती यही तक सीमित नही इससे असाध्य रोगो का इलाज
बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के अच्छे चिकित्सक की निगरानी मे किया जा सकता है।