- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- 20 सालों तक इस्तेमाल में लाई जा सकती...... बैटरी...
Posted by : achhiduniya
24 March 2015
10 हजार बार तक चार्ज हो सकती है.......
स्मार्टफोन की जल्दी
डिस्चार्ज होती बैटरी को देखते हुए वैज्ञानिकों ने एक ऐसी बैटरी का विकास कर
लिया है, जो
मात्र दो मिनट में 70 फीसदी
तक चार्ज हो सकेगी।
हफिंगटन पोस्ट के अनुसार सिंगापुर की नान्यांग टेक्नोलॉजिकल
यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस स्मार्ट बैटरी का विकास किया है। स्क्रीन में पाए जाने वाले चीजों
के साथ वैज्ञानिकों ने चार्जिंग की प्रक्रिया को तेज करने के लिए जेल का इस्तेमाल
किया है।
यह बैटरी 10 हजार
बार तक चार्ज हो सकती है और यह 20 सालों तक इस्तेमाल में लाई जा सकती है। यह बैटरी अगले दो सालों में
बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो सकती है।