- Back to Home »
- Tours / Travels »
- हजरत बाबा ताजुदिन की वाकी दरगाह......
Posted by : achhiduniya
03 March 2015
मांगी अमन शांती की दुआ......
हजरत बाबा ताजुदिन की वाकी दरगाह पर जो भी श्रद्धालु सच्चे मन से बाबा से दुआ मांगता है,उसकी मनोकामनाए पूरी होती है। हजरत बाबा ताजुदिन उसके जीवन मे खुशिया के भंडारे भर देते है।उसके जीवन से दुखो-गमो की छाया दूर हो जाती है।एक बार एक भक्त अपनी मनोकामना लेकर साई बाबा के दर्शन करने शिर्डी गया वहा जाकर उसने शिर्डी के बाबा से प्रार्थना की हे साई मै नागपुर से आया हू मुझेऔलाद नही आप आशीर्वाद दे की मुझे संतान प्राप्त हो। साई ने उससे कहा तुझे इतनी दूर आने की जरूरत नही थी तू हमारे भाई से ही मांग लेता। यह बात वह भक्त समझ न सका और कहने लगा बाबा आपका भाई कौन.....? तब साई बाबा ने कहा हजरत ताजुदिन तुम उसके पास जाते। इस प्रकार उन्होने भक्त को वाकी दरगाह के बारे मे बताया तब से यहा होली के पहले और साल भर देश विदेश से आए भक्तो का मेला लगता है। अगर आप भी इस दरगाह मे जाना चाहते है,तो नागपुर रेल्वे स्टेशन से बस या आटो रिक्शा दवारा पहुच सकते है। नागपुर स्टेशन से वाकी दरगाह तकरीबन 40 किलोमीटर की दूरी पर पाटणसावगी गाँव के पास हाईवे रोड पर उतरकर वहा से आटो द्वारा 4-5 किलोमीटर अंदर की तरफ जाकर दरगाह मे चादर चड़ाकर बाबा का आशीर्वाद ले सकते है।इससे आगे 2-3 किलोमीटर की दूरी पर कन्हान व वैनगंगा नदी के जल से स्नान कर साथ ही प्रकर्ती के खूबसूरत नजारो का आनंद ले सकते है।
पिछले दस सालो से हजरत बाबा ताजुदिन की नागपुर से 40 किलोमीटर की दूरी पर पाटणसावगी गाँव स्थित वाकी दरगाह मे अमन,शांती और भाईचारे की दुआ मांगने के सिलसिले को कायम रखते हुए इस साल भी भारी संख्या मे अखिल भारतीय पत्रकार संघ मे पदाधिकारी और संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओ ने मिल कर बाबा ताजुदिन की दरगाह मे चादर चड़ाकर सभी धर्मो,जातियो,समुदायो मे अमन,शांती और भाईचारे की दुआ मांगकर बाबा के दरबार मे अपनी हाजरिया लगाई।इसके बाद गरीबो और पधारे बाबा के श्र्धलुओ को महाप्रसाद खिलाकर उनकी सेवा की।
मुख्य अतिथी के रूप मे वरिष्ठ पत्रकार उमेश बाबू चौबे,अखिल भारतीय पत्रकार संघ के अध्यक्ष अशोक खुजनारे,इरशाद खान,रवि हटकर,,गोपीचंद मानवनी,सविता
पांडे,ज्ञानेश्वर गुरव,उपस्थित थे।
अखिल भारतीय पत्रकार संघ के महासचिव अविनाश लंगोटे ने सभी का आभार मान कर शुक्रिया अदा किया।