- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- सभी होते है गूगल जैसे ज्ञानी ......जरूरत है सर्च करने की.....
Posted by : achhiduniya
02 March 2015
प्रतिकूल स्थितियां हमें जो अनुभव प्रदान करती हैं, वे भविष्य में हौसला.......
आज जिसे देखो दूसरों
को मुफ्त ज्ञान बाटने मे लगा हुआ है अगर अपने जीवन मे भी अपने ज्ञान का कुछ प्रतिशत
ही इस्तेमाल करे तो उसे कभी आगे बड़ने,सफलता
पाने ,कामयाब होने से कोई नही रोक सकता। जीवन के सर्वाधिक
सुख भरे दिन संबंधों में ही निहित हैं, यह बात किसी से छुपी
नहीं है। यदि परिवार में सब कुछ सही चलता रहे तो आप को कोई परेशानी नहीं होती। साथ
ही अपने किसी खास व्यक्ति की परेशानियों को देख आप भी परेशान हो जाते हैं।
परिवार
व्यक्ति की वह पहली पाठशाला होती है, जहां से एक व्यक्ति
लड़ने और आगे बढ़ने के वे सारे गुण सीखता है, जिसके भरोसे वह
दुनिया की जंग जीतने की बात करता है। कुछ समय पहले रिलीज हुई फिल्म तेवर फिल्म के
निर्देशक का कहना है-‘यदि मेरी मां मेरे मुश्किल वक्त में
साथ न देती तो मैं यहां तक न पहुंचता।’ जीवन में उतार-चढ़ाव
आते ही रहते हैं। इसलिए जीवन में आने वाली प्रतिकूल घटनाओं से विचलित नहीं होना
चाहिए। विपरीत स्थितियों व हालात को जहां तक संभव हो, अपनी ओर से बदलने की कोशिश करनी चाहिए।
असल में प्रतिकूल
स्थितियां हमें जो अनुभव प्रदान करती हैं, वे भविष्य में हौसला
बढ़ाती हैं। ऊंचाइयों पर ले जाने के संदर्भ में सपने देखने का साहस करना ही
पर्याप्त नहीं है, बल्कि इन सपनों को साकार करने के लिए लगातार प्रयास करना
भी जरूरी है। सपनों को साकार करने की दिशा में जो भी कठिनाइयां सामने आएं, उन कठिनाइयों से भी जूझने का माद्दा आपमें होना चाहिए।
अगर आप जिंदगी के शुरुआती दौर में साहस के साथ कोई पहल करते हैं,तो फिर ये तय मानें कि
आपके हाथ से कोई अंवसर निकलने वाला नहीं है। परिवार के सदस्यों के लिए वक्त
निकालें, उनके बीच घुलें-मिलें। अपनी दिनचर्या में प्राथमिकता के
आधार पर एक वक्त सुनिश्चित करें, जिस दौरान आपको परिजनों
व प्रियजनों के मध्य वक्त गुजारना है।
अपनी खूबियों और खामियों का आकलन अगर आपके
परिजन व प्रियजन करते हैं तो यह बात आपके व्यक्तित्व विकास के लिए बेहतर रहेगी। इस
संदर्भ में चार्ल्स डिकेन्स का यह कथन बहुत मायने रखता है, 'उन लोगों के लिए अपने होठों पर ताला न लगाएं, जिनके लिए आपने अपने दिल के दरवाजे खोल रखे हैं।' संबंधित सूचनाओं को जानने के लिए इंटरनेट एक बेहतर माध्यम है।
इसके
अलावा आप अपने स्तर से भी महत्वपूर्ण जानकारियां हासिल कर सकते हैं।
जिस कार्यक्षेत्र के बारे में जानकारी हासिल करना चाहते हैं, उससे संबद्ध किसी अनुभवी व्यक्ति से बात करें और उनके
विचारों को समझने का प्रयास करें। इस तरह आप अपने जीवन में लक्ष्यों को हासिल कर
सकेंगे । इस तरह का अनुभव आपके जीवन को नई दिशा को सशक्त करने में समर्थ होता है।