- Back to Home »
- Knowledge / Science »
- पुरुषो के लिए भी.....? गर्भ निरोधक गोली....
Posted by : achhiduniya
07 March 2015
कोई शुक्राणु नहीं हो तो अंडाणु उर्वर नहीं हो.......
वैज्ञानिक
कितने खुराफाती होते है यह इस खोज से पता चलता है। पुरुषों के लिए कंडोम और
महिलाओं के लिए गर्भ निरोधक गोलियां प्रचलन में हैं, लेकिन कंडोम
का इस्तेमाल न करने की इच्छा रखने वाले पुरुषों के लिए भी अब महिलाओं की ही तर्ज
पर गर्भ निरोधक गोलियां उपलब्ध होंगी। अनचाहे गर्भ से बचने के लिए पुरुषों के
इस्तेमाल योग्य कम से कम दो परियोजनाओं पर वैज्ञानिक काम कर रहे हैं।अनचाहे गर्भ
से बचने के लिए पुरुष भी गर्भ निरोधक गोलियां ले सकेंगे। इनमें से एक एच2-गैमेनडैजोल है जो शुक्राणु को पूर्ण रूप से विकसित नहीं होने देगा।
सामान्य रूप से अपरिपक्व शुक्राणु टेस्टिस में प्रवेश करने के बाद पूरा रूप लेते
हैं, लेकिन एच2-गैमेनडैजोल उन्हें
विकसित होने से रोक देगा। वैज्ञानिक इस खोज को पूरा करने के लिए कई लोगो की मदद भी
ले रहे ताकि बाजार मे उपलब्ध करने से पहले इसके अच्छे और बुरे परिणामो को भली–भांती
परीक्षण कर लिए जाए, ताकि किसी भी दुष्परिणाम को रोका जा
सके। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ कंसास मेडिकल सेंटर में प्रजनन जीव वैज्ञानिक जोसफ
ताश ने कहा कि यदि कोई शुक्राणु नहीं हो तो अंडाणु उर्वर नहीं हो सकता। ताश इस पर 2001
से काम में जुटे हैं।
दूसरा संभावित कंपाउंड जेक्यू1 है जो शरीर को शुक्राणु निर्मित करने की दशा में जाने से रोक देगा।
हालांकि अनुसंधानकर्ताओं को अभी इस जेक्यू1 मॉलिक्यूल की उस
विशिष्ट किस्म का पता लगाना होगा जो कि टेस्टिकल प्रोटीन पर बिना किसी दुष्परिणाम
के काम करेगा। इसे बाजार में उपलब्ध होने में अभी कुछ वक्त लग सकते हैं।