- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- रविवार [Sunday] की छुट्टी का क्या है.......? इतिहास…….
Posted by : achhiduniya
26 March 2015
रविवार [Sunday] का ये दिन हम "mutton day" नहीं "mission day" मनायेंगे……..
मित्रो प्रणाम क्या.?आप जानते है रविवार,वीरवार [Sunday]की छुट्टी कब और किसने
दिलवाई आइए आज जिस दिन को हम छुट्टी के रूप मे मनाते है उसके बारे मे
कितने आन्दोलन हुए और कैसे....?प्राप्त हुई जानने के लिए इतिहास के पीछे चलते
है।
भारत में [Sunday] की छुट्टी का कारण हमारे ज्यादातर लोग रविवार,वीरवार
[Sunday] की छुट्टी का दिन enjoy करने में लगाते है। उन्हें लगता है, की हम इस
रविवार,वीरवार [Sunday] की छुट्टी के हक़दार है। क्या हमें ये बात का पता है, की
रविवार,वीरवार [Sunday] के दिन हमें छुट्टी क्यों मिली? और ये छुट्टी किस व्यक्ति
ने हमें दिलाई? और इसके पीछे उस महान व्यक्ति का क्या मकसद था....? क्या....है
इसका इतिहास...? साथियों, जिस व्यक्ति की वजह से हमें ये छुट्टी हासिल हुयी है,
उस महापुरुष का नाम है "नारायण मेघाजी लोखंडे". नारायण मेघाजी लोखंडे ये
जोतीराव फुलेजी के सत्यशोधक आन्दोलन के कार्यकर्ता थे। और कामगार नेता भी थे।
अंग्रेजो के समय में हफ्ते के सातो दिन मजदूरो को काम करना पड़ता था। लेकिन
नारायण मेघाजी लोखंडे जी का ये मानना था की, हफ्ते में सात दिन हम अपने
परिवार के लिए काम करते है। लेकिन जिस समाज की बदौलत हमें नौकरिया मिली
है, उस समाज की समस्या छुड़ाने के लिए हमें एक दिन छुट्टी मिलनी चाहिए। उसके
लिए उन्होंने अंग्रेजो के सामने 1881 में प्रस्ताव रखा। लेकिन अंग्रेज ये प्रस्ताव मानने
के लिए तयार नहीं थे। इसलिए आख़िरकार नारायण मेघाजी लोखंडे जी को इस
रविवार,वीरवार [Sunday] की छुट्टी के लिए 1881 में आन्दोलन करना पड़ा। ये
आन्दोलन दिन-ब-दिन बढ़ते गया।
लगभग 8 साल ये आन्दोलन चला। आखिरकार 1889 में अंग्रेजो को रविवार,वीरवार
[Sunday] की छुट्टी का ऐलान करना पड़ा। ये है इतिहास। क्या हम इसके बारे में
जानते है...? अनपढ़ लोग छोड़ो लेकिन क्या पढ़े लिखे लोग भी इस बात को जानते
है...? जहा तक हमारी जानकारी है, पढ़े लिखे लोग भी इस बात को नहीं जानते।
अगर जानकारी होती तो रविवार,वीरवार [Sunday] के दिन enjoy नहीं
करते....समाज का काम करते....और अगर समाज का काम ईमानदारी से करते तो
समाज में भुखमरी, बेरोजगारी, बलात्कार, गरीबी, लाचारी ये समस्या नहीं होती। साथियों,
इस रविवार,वीरवार [Sunday] की छुट्टी पर हमारा हक़ नहीं है, इस पर "समाज" का
हक़ है। कोई बात नहीं, आज तक हमें ये मालूम नहीं था लेकिन अगर आज हमें
मालूम हुआ है तो आज से ही रविवार,वीरवार [Sunday] का ये दिन हम "mutton
day" नहीं "mission day" मनायेंगे। आपका मित्र अनिल भवानी।
right
ReplyDeleteright
ReplyDeleteThank you so much Friend
ReplyDeleteRight sir
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete10 जून 1890 रविवार छुट्टी
ReplyDelete