- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- कौनसी फिल्म देखे इस हफ्ते......?
Posted by : achhiduniya
03 October 2015
वैसे तो
हफ्ते मे
क्षेत्रीय
भाषाओ
को मिलाकर कई फिल्मे रिलीज होती
है,लेकिन
इस हफ्ते
मुख्य
रूप से तींन जो
ख़ासी चर्चा
मे है।
साउथ के सुपरस्टार विजय और सुदीप के साथ लम्बे समय बाद श्रीदेवी की सिनेमाई परदे पर वापसी हो रही है।
फिल्म पुली के भव्य ट्रेलर, स्पेशल इफेक्ट्स देख कर इसकी तुलना जुलाई में रिलीज़ हुई बाहुबली से की जा रही थी। अंग्रेजी अखबार में मशहूर समीक्षक शुभ्रा गुप्ता ने 'पुली' को पेनफुल वाच बताया है। 

टाइम्स ऑफ़ इंडिया ने फिल्म को निराशाजनक बताया है। उनके अनुसार फिल्म बिलकुल भी मनोरंजन नहीं करती है। पुली के अलावा दो और फिल्में तलवार और सिंह इज ब्लिंग रिलीज हुई हैं। तलवार इस फिल्म के क्रिटिक्स ने बहुत ही शानदार बताया है वहीं इसे अच्छी रेटिंग भी मिली है। नोएडा के चर्चित आरुषि-हेमराज डबल मर्डर पर आधारित तलवार एक ज़बरदस्त रिसर्च वाली बेहतरीन फिल्म है।
यह डॉक्यूमेंट्री थ्रिलर ना सिर्फ आपको पूरी तरह बांध लेती है,बल्कि परेशान करती है और सोचने पर मजबूर भी करती है।वही अक्षय कुमार सिंह इज ब्लिंग फिल्म में ना कॉमेडी है, ना एक्शन हैं, ना रोमांस है और ना ही इंटरटेनमेंट है।आखिरी निर्णय आप का होगा किसे देखा जाए या नही।