- Back to Home »
- Sports »
- भारत-पाकिस्तान क्रिकेट.......दिसंबर में उत्तर भारत में सीरीज खेलने पर विचार......
Posted by : achhiduniya
12 November 2015
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का कहना है कि इस वर्ष दिसंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच पांच वनडे और दो ट्वेंटी-20 मैचों की सीरीज खेली जा सकती है। बीसीसीआई के नए अध्यक्ष शशांक मनोहर ने कहा, ''हम दिसंबर में पाकिस्तान के साथ खेलने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। पाकिस्तान या संयुक्त अरब अमीरात में खेलना संभव नहीं है इसलिए हम दिसंबर में उत्तर भारत में सीरीज खेलने पर विचार कर रहे हैं। पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए हमें सरकार से अनुमति लेने की जरूरत है।
सरकार जो भी फैसला लेगी हम उसका पालन करेंगे। बीसीसीआई अधिकारियों ने सरकार के साथ बातचीत शुरू कर दी है और दिवाली के बाद इस पर फिर से बातचीत होने की संभावना है। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच इस वर्ष दिसंबर में प्रस्तावित सीरीज को मंजूरी देने के बारे में गृह मंत्रालय को अभी तक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। श्री सिंह ने यहां संवाददाताओं के इस बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कहा,अभी गृह मंत्रालय को इस सीरीज के बारे में बीसीसीआई से कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। भारत पाकिस्तान के साथ अच्छे रिश्ते चाहता है, लेकिन पाकिस्तान को भी इस दिशा में सकारात्मक प्रयास करने चाहिए। बीसीसीआई ने कहा था कि दिसंबर में प्रस्तावित भारत-पाक क्रिकेट सीरीज के लिए बोर्ड तैयार है, लेकिन इस बारे में कोई भी अंतिम फैसला सरकार को करना है।