- Back to Home »
- Property / Investment »
- आन लाइन शापिंग करते है तो.......?
Posted by : achhiduniya
12 November 2015
देश में इस वक्त ऑनलाइन बाजार करीब एक लाख करोड़ रुपए का है और इस एक लाख करोड़ के ऑनलाइन प्रोडक्ट जो आप तक पहुंचते हैं उनमें से एक बड़ा हिस्सा चीन से बनकर आता है। अब चीन की ही एक सरकारी रिपोर्ट में बताया गया है कि ऑनलाइन खरीदे जाने वाले जो प्रोडक्ट चीन से बनकर आ रहे हैं वो या तो घटिया क्वालिटी के हैं या नकली। चीन की रिपोर्ट कहती है कि केवल 58.7 फीसदी चीन का प्रोडक्ट ही असली है।
यानी ऑनलाइन सामान बेचने वाली कंपनी चाहे जितनी बड़ी हो लेकिन अगर वो सामान आपको चीन से लाकर दे रही है तो उसके नकली होने की आशंका 41.3 फीसदी है। अखबारों, टीवी, रेडियो, इंटरनेट हर जगह पर त्योहारों के मौसम में ऑनलाइन सेल के विज्ञापन भरे पड़े हैं। ना जाने कितनी तरह की डिस्काउंट सेल, ढेरों ऑफर्स, कैश ऑन डिलिवरी वहीं दूसरी तरफ कंज्यूमर तक घटिया और नकली माल पहुंचाने के मामलों में साल भर के भीतर 356 फीसदी का इजाफा भी चीन में ही हुआ है।
चीन की चूना लगाने वाली नीति का पता इस रिपोर्ट से हुआ है। जब आप कोई ऑनलाइन सामान मंगवा रहे हो, तो ध्यान इस बात पर भी रहे कि कहीं वो चीन से आ रहा ऑनलाइन प्रोडक्ट तो नहीं। वरना क्या पता आप भी चीन की चूना लगाओ नीति का शिकार हो जाएं।