- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- रातो-रात स्टार बनी कौन है एयरटेल 4जी गर्ल “साशा”........?
Posted by : achhiduniya
08 December 2015
आज नेटवर्क
क्षेत्र
मे सभी
कंपनीयो
कि नींद
उड़ाने
वाली लड़की
के बारे
मे जानकर
हैरान
हो जाएंगे
कि इस
लड़की का
ये पहला
विज्ञापन
रहा है,जिससे
वह रातो-रात
स्टार
बन गई
हैं। टेलीकॉम
कंपनी
एयरटेल
के 4जी
वाले विज्ञापन में
काम करने
वाली लड़की
सेलिब्रिटी
बन गई
हैं।उत्तराखंड
के देहरादून
की रहने
वाली लड़की
साशा छेत्री ने मुंबई के जेवियर्स इंस्टीट्यूट ऑफ कम्युनिकेशन्स से विज्ञापन की पढ़ाई की है और एयरटेल 4जी कैंपेन के बाद देश के लगभग सवा अरब लोग साशा को जानने लगे हैं।
सूत्रों के मुताबिक ब्रॉडकास्ट ऑडियन्स रिसर्च काउंसिल ऑफ इंडिया (बीएआरसी) के मुताबिक 19
सितंबर से 20
नवंबर 2015
तक साशा छेत्री पर फिल्माया गया एयरटेल 4जी का विज्ञापन 54,406
बार दिखाया गया। साशा दो महीनों में टीवी स्क्रीन्स पर करीब 475
घंटे यानी करीब 20
दिनों तक लगातार टीवी स्क्रीन्स पर नजर आईं है। बतौर एक म्यूजिक आर्टिस्ट साशा ने ट्रेनी कॉपीराइटर में भी काम किया है।
जगदीश आचार्य ने कहा कि छेत्री इस समय
वो कर रही है जो 80 के दशक मे कविता चौधरी यानी सर्फ [वाशिंग पाउडर]के लिए किया था।
आज का युवा छेत्री के हेयर स्टाइल,स्माइल,और आवाज के साथ बात को बताने के तरीके से जुड़ा
है।