- Back to Home »
- Tours / Travels »
- प्रभु ने दिया झटका रेलवे तत्काल टिकट का किराया बड़ाकर............
Posted by : achhiduniya
24 December 2015
एक तरफ जहा रेल मंत्री सुरेश प्रभु को रेलवे में उनके द्वारा दिखाई जा रही तत्परता के साथ समस्या के समाधान प्रयासों के लिए काफी सराहना मिल रही थी।वही प्रभू के मंत्रालय ने अब तत्काल टिकट का किराया बड़ाकर यात्रियों को नए साल से ठीक पहले एक बड़ा झटका दिया है। भारतीय रेल ने क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर से तत्काल टिकट में किराए की वृद्धि का फैसला किया है। रेलवे की अधिसूचना के अनुसार तत्काल कोटा के तहत स्लीपर क्लास में टिकट रिजर्वेशन कराने वाले यात्रियों से 175 रूपए की बजाय 200 रूपए, एसी-थ्री में अधिकतम 350 रूपए की जगह 400 रूपए और न्यूनतम 250 रूपए की जगह 300 रूपए लिए जाएंगे।
स्लीपर क्लास न्यूनतम तत्काल शुल्क 90 रूपये था जिसे बढ़ाकर 100 रूपये कर दिया गया है।न्यूनतम और अधिकतम शुल्क यात्रा की दूरी पर निर्भर करता है। एसी-टू के यात्रियों को अब न्यूनतम 300 रूपये के स्थान पर 400 रूपये देना होगा वहीं अधिकतम 400 रूपये की जगह पर 500 रूपये खर्च करना होगा।सेकेंड क्लास के तत्काल शुल्क में कोई परिवर्तन नहीं किया गया है।