- Back to Home »
- Sports »
- मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने दर्ज की 5वीं जीत.........
Posted by : achhiduniya
01 May 2016
लंदन
में हुए मुकाबले में 30 वर्षीय भारतीय मुक्केबाज विजेंदर का मुकाबला
एक ऐसे मुक्केबाज से था जिसे 250 राउंड खेलने का अनुभव था,
लेकिन भारतीय मुक्केबाज विजेंदर ने मैटियोज रोयर को धूल चटाने में
कोई कसर नहीं छोड़ी। विजेंदर को सुपर मिडिलवेट के 6 राउंड के
इस मुकाबले में 5वें राउंड में ही विजेता घोषित कर दिया गया।
यह विजेंदर का अब तक का सबसे लंबा मुकाबला रहा। भारतीय मुक्केबाज अब तक के अपने
सबसे अनुभवी प्रतिद्द्वी के सामने थे। रोयर ने अपने करियर का 45वां
मुकाबला खेला था। भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने अपना धमाकेदार प्रदर्शन जारी
रखते हुए फ्रांस के मैटियोज रोयर को हराकर पेशेवर मुकाबले में लगातार 5वीं जीत दर्ज की है।