- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- चांद पर पहुंचकर अपने स्मार्टफोन से वीडियो कॉलिंग के साथ बात कर सकेंगे आप...
Posted by : achhiduniya
02 March 2018
टेलीकॉम क्षेत्र की कंपनी वोडाफोन और स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी नोकिया साथ मिलकर जल्द ही चांद पर 4G नेटवर्क की शुरुआत करने वाले हैं। 2019 में इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की जाएगी। इसके तहत चांद पर मौजूद 4G नेटवर्क की मदद से बेसस्टेशन तक हाई डेफिनेशन (HD) में वीडियो स्ट्रीम किए जा सकेंगे। चांद पर शुरु होने वाले इस प्रोजेक्ट से धरती पर सीधे HD लाइव विडियो स्ट्रीम किए जा सकेंगे। चांद पर मोबाइल नेटवर्क की शुरुआत के लिए फॉल्कन हैवी रॉकेट का ही इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट में टेक्नोलॉजी पार्टनर के रूप में नोकिया जुड़ा हुआ है।
नोकिया, वोडाफोन के साथ मिलकर स्पेस-ग्रेड नेटवर्क का निर्माण करेगी। एलन मस्क की अमेरिकन प्राइवेट स्पेस एक्स कंपनी बीते कई सालों से स्पेस मिशन पर काम कर रही है। स्पेस एक्स कंपनी ने हाल ही में फॉल्कन हैवी रॉकेट लॉन्च किया था। स्पेस एक्स कंपनी का कहना है कि फॉल्कन हैवी रॉकेट, सबसे पॉवरफुल रॉकेट डेल्टा-4 से दो गुना वजन अंतरिक्ष में ले जा सकता है। यह इक्विपमेंट्स का वजन में बहुत हल्के होंगे। इस प्रोजेक्ट में कारमेकर कंपनी ऑडी भी जुड़ी हुई है। इस प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए बर्लिन की पी टी वैज्ञानिको के साथ ये कंपनियां काम कर रहीं हैं।
इस प्रोजेक्ट के माध्यम से चांद पर 4G नेटवर्क की शुरुआत की जाएगी। पहले इन कंपनियों ने चांद पर 5G इन्टरनेट सर्विस की शुरुआत करने का प्रयास किया था। 5G इन्टरनेट सर्विस की कम स्टेबिलिटी के कारण यह लूनर सरफेस पर ठीक से काम नही कर पा रही है। फिलहाल 5G इन्टरनेट सर्विस का इस्तेमाल टेस्टिंग के लिए किया जा रहा है।


