- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- न्यूटन का भाई टनाटन..हा हा हा हा.......
Posted by : achhiduniya
18 March 2018
@ संता ने अपना एक्स-रे केरवाया। डॉक्टर बन्ता आप के एक्स-रे में आप की हड्डी टूटी हुई है।
सन्ता: चलो शुक्र है कि एक्स-रे में ही टूटी है, अगर असल में टुटी होती तो काफी खर्चा होता।।
@ अप्रैल-फूल तो पिताजी बनाते थे कहते थे...अगर किसी लडकी से चक्कर है तो बता दे,
हम शादी करवा देंगे। एक बार हिम्मत करके बताया तो...बांस के सोटे से पिटाई हुई थी !
@ घर में जब खुद की शादी की चर्चा होती है तो लगता है जैसे इलेक्शन का टिकट मिल गया हो,
जब घर वाले लड़की देखने जाते हैं तो लगता है,कि प्रचार की धूम मची हो रिश्ता पक्का होने पर लगता है कि जैसे MLA बन गए हों और शादी के वो 2-4 दिन लगता है जैसे हम मुख्यमंत्री बन गए हों और शादी के 1 साल बाद लगता है कि जैसे कोई "घोटाला" करके फँस गए।
@ खुद को बेकार मत समझिए..आपके कार्बन_डाई_ऑक्साइड से पेड़ जीवित रहते हैं।
@ छोटी चीज़े अक्सर डरा देती हैं... आप पर्वत पर बैठ सकते हैं,लेकिन......सुई पर नहीं...
@ फोटो लाइक और कमेंट का प्रचलन इतना बढ़ गया है कि, बीवी ने अपना X- Ray दिखाया पति के मुँह से निकल गया, "Nice Pic" फिर क्या उसको खुद का X-Ray करवाना पड़ा..
@ पत्नि:- अगर मैं ना होती, तो तुम्हारा क्या होता..?? पति:- भला..
@ अगर तुम अपने पापा की नहीं सुनते हो तो तुम्हारे अंदर एक अखलेश यादव बैठा है
@ अगर तुम सिर्फ अपनी मम्मी की सुनते हो तो तुम्हारे अंदर एक राहुल गांधी बैठा है
@ अगर तुम किसी की भी नहीं सुनते हो तो तुम्हारे अंदर एक नरेंद्र मोदी बैठा है
भारतीय महिलाओं की दो पसंद.... गप्पें और गोलगप्पे
@ कुंआरे लड़के... wi-fi देखकर शांत हो जाते है और शादीशुदा...Wife की Eye देखकर ........


