- Back to Home »
- Job / Education »
- वित्त वर्ष 2018-19 में जियो कंपनी 75-80 हजार लोगों को देगी नौकरी....
Posted by : achhiduniya
27 April 2018
देश की जानी मानी टेलीकॉम सेक्टर कंपनी जियो रिलाइंस ने मौजूदा वित्त वर्ष 2018-19 में 75-80 हजार लोगों को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है। जियो के चीफ ह्यूमन रिसोर्सज ऑफिसर संजय जोग सोसाइटी आफ ह्यूमन रिसोर्सेज मैनेजमेंट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में इस बात का जानकारी दी है। कार्यक्रम के बाद उन्होंने संवाददाताओं से बात करते हुए बताया कि अभी जियो के साथ 1,57,000 कर्मचारी हैं। संजय जोग के मुताबिक, कंपनी ने देशभर में करीब 6,000 कॉलेजों के साथ गठजोड़ किया है। इनमें तकनीकी संस्थान शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कुछ संस्थानों में इंडस्ट्री से जुड़े खास पाठ्यक्रम चलते हैं। इससे छात्र कंपनी में सीधे काम करने के लिए तैयार हो जाते हैं। जोग ने बताया कि रेफरल के माध्यम से भी नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों का भी सहारा लिया जा रहा है। रेफरल के जरिए नियुक्तियों का कुल हाइरिंग में करीब 60 से 70 फीसदी हिस्सा है। कॉलेज और कर्मचारियों के रेफरेल का नियुक्तियों की योजना में बड़ा योगदान रहता है।
