- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- हंसी मज़ाक की बौछार.....
Posted by : achhiduniya
11 April 2018
एक आदमी खड़े-खड़े चाबी से अपना कान खुजा रहा था। दूसरा व्यक्ति उसे गौर से देखते हुए बोला- भाई साहब, आप स्टार्ट नही हो रहे...तो धक्का लगाऊं ?@ बहन की बिदाई पर छोटा भाई बोला:-“पापा,दीदी रो रही है लेकिन जीजु तो नही रो रहे। “बेटा,दीदी गेट तक रोएगी,जीजु life time तक रोएगा...”@ अमेरिका के 2 बड़े वैज्ञानिक उस वक्त बेहोश हो गए.......जब उन्हें पता चला कि चप्पल उल्टी होने से घर में लडाई हो जाती है।
@ वो अकेला ही सबसे लोहा........ले रहा था..क्युकी वो उस एरिया का एकलौता कबाडी था।@ एक दोस्त:- इस साल छुट्टियों का क्या प्लान है...?? दूसरा दोस्त:- कुछ ख़ास नही, पिछले साल युरोप नहीं गये थे, इस साल अमेरिका नहीं जायेंगे..@ एक छोरा 15 मिनट में ही पेपर छोड़ कर चलने लगा। टीचर:- क्या हुआ, पेपर नहीं आता क्या? छोरा:- वो बात नहीं है,मैं जिसके भरोसे आया था वो खुद मुझसे पूछ रहा है।
@ पापा- रूम में इतना धुवां क्यों है। बंटी- पापा वो तो मच्छर के लिए जलाया है। पापा- हां ठीक है पर बदबू सिगरेट जैसी आ रही है। बंटी- हां मार्टिन नही थी तो सोचा सिगरेट जला लूं वो भी तो जानलेवा होती है न......पापा- दे चप्पल ठांय ठांय..@ कल एक साधू बाबा मिले, मैंने पूछा---कैसे हैं, बाबाजी ? बाबाजी बोले-- हम तो साधू हैं बेटा....हमारा राम हमें जैसे रखता है, हम वैसे ही रहते हैं....तुम तो सुखी हो ना, बच्चा ? मैं बोला-- हम तो संसारी लोग हैं, बाबाजी....हमारी सीता हमें जैसे रखती है, हम वैसे ही रहते हैं।
@ स्कूल में आग लग गयी. सब बच्चे खुश थे कि अब स्कूल नही आना पड़ेगा पर एक बच्चा उदास था। अध्यापक (छात्र से) – बेटा तुम उदास क्यों हों ? छात्र– सर आप जिंदा कैसे बचे ?


