- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- फेसबुक की नई नीति हर राजनीतिक विज्ञापन, पैसा देने वाले व्यक्ति या संस्था के नाम के साथ जारी किए जाएंगे.....
फेसबुक की नई नीति हर राजनीतिक विज्ञापन, पैसा देने वाले व्यक्ति या संस्था के नाम के साथ जारी किए जाएंगे.....
Posted by : achhiduniya
07 April 2018
फेसबुक ने चुनावों के दौरान राजनीतिक विज्ञापनों में अपनी पारदर्शिता और जवाबदेही को बेहतर करने के लिए कई उपायों की घोषणा की है। फेसबुक की नई नीति के मुताबिक अब हर राजनीतिक विज्ञापन, पैसा देने वाले व्यक्ति या संस्था के नाम के साथ जारी किए जाएंगे। फेसबुक की नई नीति के तहत विज्ञापनदाता की पहचान सत्यापित होने के बाद ही सियासी विज्ञापन दिखाई पड़ेंगे। इसके साथ ही विज्ञापन का भुगतान करने वाले के नाम का भी ज़िक्र होगा। डाटा लीक मामले में फज़ीयत झेलने के बाद सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक अब डैमेज कंट्रोल में जुटी हुई है। इसके लिए वो कई कड़े कदम उठाएगी। फेसबुक ने हाल ही में माना है कि उसके 8.70 करोड़ यूज़रों के डाटा का इस्तेमाल ब्रिटिश कंपनी कैंब्रिज एनालिटिका (सीए) ने किया था। इस मामले की जांच में सीए के एक पूर्व कर्मचारी ने ब्रिटेन की एक संसदीय समिति को बताया था कि फेसबुक यूज़र्स के डाटा का उपयोग सीए ने कथित तौर पर साल 2016 में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के दौरान किया था। फेसबुक पर ये भी आरोप लगाया जा रहा है कि इस सोशल नेटवर्किंग साइट का उपयोग चुनावों को प्रभावित करने के लिए किया जा रहा है।
