- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- अभी हँसे मुस्कुराए गम को भूल जाए....
Posted by : achhiduniya
29 April 2018
@ टीचर बच्चों से:- हॉस्पिटल का क्या मतलब होता है ? पप्पू:- मास्टर जी, पृथ्वी से स्वर्ग की ओर जाते समय जो टोल नाका आता है न, वह हॉस्पिटल होता है। @ सावन में लड़कियां मंदिर जाती हैं, अच्छा वर मांगने के लिए, पर शादी शुदा औरतें क्या करने जाती हैं ?शिकायत करने की हे भगवान क्या मांगा था और क्या दे दिया। @ Boy - लडकियां ससुराल जाते समय.. रोती क्यों है ? Girl - अगर तुझे कोई.. घर से दूर.. ले जाके झाडू पौंछा कराये, झूठे बर्तन साफ कराये तो.. तु क्या नाचेगा ?
@ सुना है....इश्क़ में लोग खाना-पीना भूल पतले हो जाते हैं..हाय रब्बा तू यही रोग लगा दे..क़सम से वॉक करते - करते पैर दुख जाते हैं....@ खून की स्याही से लिख रहा था तेरा नाम… खून की स्याही से लिख रहा था तेरा नाम.. मच्छर आकर कान में बोला.....भाई फालतू है तो हमे ही पिला दे"@ इतिहास गवाह है कि अलार्म बंद करने के बाद जितनी मस्त नींद आती है उतनी तो पूरी रात भर नही आती..
@ माँ घबराई हुई बोली-बेटा जल्दी घर आजा बहू को पैरालाइज़ का अटैक आया है, मुंह टेढ़ा, आँखें ऊपर और गर्दन घूमी हुई है..बेटा:- रहने दे माँ..तू घबरा मत..वो सेल्फ़ी ले रही होगी. @ बीवी- डियर तुम मुझे कितना प्यार करते हो...? पति- मैं तुमसे इतना इतना इतना प्यार करता हूँ.. की तुम्हारा झूंठा ज़हर भी पी सकता हूँ.. अगर यकीन ना हो तो आज़मा लो……