- Back to Home »
- Tours / Travels »
- कैसे हुई ओला कैब कंपनी की शुरुआत.....?
Posted by : achhiduniya
20 April 2018
आज के दौर मे ट्रांसपोटेशन के लिए टॅक्सी के रूप मे ओला ही सबके जुबान पर होता है। 2010 में 10x12 के एक छोटे से कमरे से शुरू हुई ओला कंपनी आज भारत की सबसे बड़ी कैब सर्विस कंपनी है। ओला कंपनी यूनिकॉर्न क्लब में स्थान पाने वाली पहली भारतीय स्टार्टअप है, जिसकी शुरुआत करने वाले दो लोग भाविष अग्रवाल और अंकित भाटी हैं। आंकड़ो के अनुसार ओला कंपनी अपने ग्राहकों के साथ रोज लगभग 40 लाख किलो मीटर्स का सफर तय करती है। शुरुआत में यह कंपनी केवल वीकेंड्स पर अपने ग्राहकों को गाड़ी की सुविधा देती थी, लेकिन आज यह रोजमर्रा की जरुरत बन गई है।
ओला 2019 तक बाजार में 10 हजार इलेक्ट्रिक गाड़ियों को अपने प्लेटफार्म से जोड़ने पर विचार कर रहा है। नए इलेक्ट्रिक वाहनों में ज्यादातर ई रिक्शा होंगे। कंपनी के सह संस्थापक भाविष अग्रवाल के मुताबिक, ऑटो लोगों की रोज की जरूरत है, क्योंकि यह सस्ता और आसानी से मिलने वाला वाहन है, ई रिक्शा के उपयोग से प्रदूषण में भी कटौती होगी। इलेक्ट्रिक वाहनों के जरिए लगभग 40 लाख किलोमीटर का सफर कर
चुके हैं। किफायती और आसानी से मिलने वाली ट्रांसपोर्ट सुविधा को बढ़ाने के लिए सरकारों और इच्छुक लोगों से बात कर रहे हैं। इतनी बड़ी कंपनी के मालिक भविष अग्रवाल के पास आज तक कोई कार नहीं है और उन्होंने न खरीदने की कसम खा रखी है।


