- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- हँसना मना है...
Posted by : achhiduniya
18 April 2018
@ एक दिन – निम्बु, केला और नारियल तीनों साथ में बैठे अपनी-अपनी कहानी सुना रहे थे…..
1). निम्बु – लोग बड़ी बेरहमी से मुझे बीच में से काटते हैं और पूरी तरह से निचोड़ लेते हैं…..
2). केला- ये तो कुछ भी नहीं,बेशर्म मुझे तो नंगा कर के खा जाते हैं……
3). नारियल – अपनी आपबीती सुनाते हुए, ये तो कुछ भी नहीं भाईयो,साले कमीने मुझे इतना जोर से पत्थर पर मारते हैं कि,मेरी सुसु निकल जाती है और उसे भी गिलास में ले के पी जाते हैं,…
@ मोनू - आज बैक मे बडी बेइजजती हो गयी, खाता खुलवाने गया था। सोनू - क्यू …? मोनू - उन लोगो ने फामॅ भरा और कहा दो लोगो के नाम बताओ जिनको बैक अच्छी तरह जानता हो। मैने विजय मालया और नीरव मोदी का नाम बता दिया। सोनू - फिर किया हुआ। मोनू- फिर उन लोगो ने फामॅ फाड दिया और मुझे धकका देकर बाहर निकाल दिया । @ Bar में दो लोग दारू पी रहे थे। एक जो पूरा टून्न हो गया था, बोला- यार तेरी माँ बहुत सुंदर है, मुझे वो बहुत अच्छी लगती है। मरता हूँ उस पर। इस उम्र में भी एकदम हीरोइन दिखती है। सन्नाटा...लोग सोचने लगे अब लफड़ा होगा। दूसरा उठा और बोला -घर चलो, आपको दारु चढ़ गई है,"पापा...
@ टंकी से गर्म पानी के लिए दुआ मांगी थी शर्दियों में.....वो अब जाके कबूल हुई है गर्मियों में भगवान के घर देर है अंधेर नहीं.....@ भोली भाली पत्नियों का सबसे सुंदर डायलॉग.. ये पीते नहीं हैं जी....दरअसल इनके दोस्त ही नालायक हैं। लेकिन उस बेचारी को क्या मालूम कि, अपना गंगाधर ही शक्तिमान है। @ एक आदमी मेडीकल-स्टोर पर गया:-'ज़हर दे दो भाई। दुकानदार:- 'बिना पर्ची के नही मिल सकता। आदमी ने 'शादी का कार्ड दिखाया। दुकानदार:- बस पगले रुलाएगा क्या बड़ी बोतल दूँ या छोटी?


