- Back to Home »
- Judiciaries »
- अपराधी हाईटैक हो चुके हैं हम साल 2018 में और कानून 1980 के..... जोधपुर पुलिस कमिश्नर
Posted by : achhiduniya
10 May 2018
राजस्थान के जोधपुर शहर पुलिस
कमिश्नर ने हाईकोर्ट में एक याचिका पर सुनवाई के दौरान खुद पैरवी की सुनवाई
के दौरान पैरवी करते हुए उन्होंने कहा कि अपराधी हाईटैक
हो चुके हैं और जिन कानून को नजीर के रूप में बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने रखा है,
वह 1980 वर्ष के हैं और हम साल 2018 में जी रहे हैं। एक तरफ एक अपराधी के हित हैं तो
दूसरी तरफ जनहित हैं। ऊपर ईश्वर है और सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट में धरती के
ईश्वर है। आज के समय के हिसाब से वॉइस सैंपल लेने की अनुमति बहुत जरूरी है। कोर्ट
में यह सुनवाई जोधपुर शहर में रंगदारी के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने और व्यापारी
वासूदेव की गोली मारकर हत्या करने के आरोपी विक्का उर्फ विक्रमजीत की आवाज के
नमूने को लेकर हुई।
सुनवाई के दौरान याचिका में सरकार की ओर से पुलिस आयुक्त अशोक राठौड़ ने न्यायहित में स्वयं पैरवी की। उन्होंने वर्तमान के परिपेक्ष्य में अपराधियों के हाईटैक हो जाने और कानून के पुराने होने के चलते पुलिस जांच में आ रही बाधाओं से हाईकोर्ट को अवगत करवाया। इसके साथ ही उन्होंने भावुक तरीके से मजबूती के साथ अदालत में पक्ष रखते हुए कहां कि एक तरफ एक अपराधी के अधिकार हैं तो दूसरी ओर आम जनता का हित है। राज्य सरकार की ओर से दायर विविध फौजदारी याचिका पर हाईकोर्ट जस्टिस विजय विश्नोई की कोर्ट में सुनवाई हुई।
सुनवाई के दौरान याचिका में सरकार की ओर से पुलिस आयुक्त अशोक राठौड़ ने न्यायहित में स्वयं पैरवी की। उन्होंने वर्तमान के परिपेक्ष्य में अपराधियों के हाईटैक हो जाने और कानून के पुराने होने के चलते पुलिस जांच में आ रही बाधाओं से हाईकोर्ट को अवगत करवाया। इसके साथ ही उन्होंने भावुक तरीके से मजबूती के साथ अदालत में पक्ष रखते हुए कहां कि एक तरफ एक अपराधी के अधिकार हैं तो दूसरी ओर आम जनता का हित है। राज्य सरकार की ओर से दायर विविध फौजदारी याचिका पर हाईकोर्ट जस्टिस विजय विश्नोई की कोर्ट में सुनवाई हुई।