- Back to Home »
- Job / Education »
- महाराष्ट्र सरकार का कृषि विभाग और कृषि से संबंधित विभागों में 72,000 खाली पदों को भरने का फैसला .....
महाराष्ट्र सरकार का कृषि विभाग और कृषि से संबंधित विभागों में 72,000 खाली पदों को भरने का फैसला .....
Posted by : achhiduniya
16 May 2018
महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में किसानों के मुद्दे पर मचे बवाल के बाद सूबे के ग्रामीण भागों में बेरोजगारी से निपटने के लिए बंपर 72,000 खाली पदों को भरने का फैसला लिया है। इसको मुख्यमंत्री देवेंद्र फडनवीस ने मंजूरी भी दे दी। सरकार कुल 72,000 में से 36,000 नौकरियां इस साल के अंत तक लाई जाएंगी और बाकी अगला वित्तीय वर्ष खत्म होने से पहले। सरकार ने इन नौकरियों का तोहफा खासकर कृषि विभाग और कृषि से संबंधित विभागों में देने का ऐलान किया है। सरकार द्वारा बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में लिए इस फैसले के मुताबिक, अगले वित्तीय वर्ष के अंत तक यह सारे खाली पद भर दिए जायेंगे। पिछले बजट सत्र के दौरान एक सवाल के जवाब में सरकार ने सदन में यह जानकारी दी थी कि महाराष्ट्र के ग्रामीण भागों के अलग-अलग विभागों में करीब 72,000 पद खाली पड़े है जिन्हें भरे जाने की जरुरत है।
सूबे के कृषि मंत्री पांडुरंग फुंडकर ने बताया, 'राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों और किसानों के विकास लिए सरकार कार्यबद्ध है। सरकार उनके लिए लगातार काम कर रही है किसानों के लिए सरकार कई योजनाए भी लाई जिन पर अमल करना शुरू कर दिया है। ग्राम विकास विभाग में 11,005 पद, स्वास्थ्य विभाग के लिए 10 हजार 568 पद, गृह विभाग में 7,111 पद, कृषि विभाग में 2,572 पद, पशु संवर्धन विभाग में 1047 पद पर पहले चरण में नौकरी दी जाएगी। इसी चरण में लोक निर्माण विभाग में 837 पद, जल संसाधन विभाग में 827 पद, जल संधारण विभाग में 423 पद, मत्स्य व्यवसाय विकास विभाग में 90 पद और नगर विकास विभाग में 1,664 पदों पर भर्तियां निकाली जाएगी।