- Back to Home »
- Technology / Automotive »
- टि्वटर पर लगा डाटा बेचने का आरोप....
Posted by : achhiduniya
01 May 2018
ब्रिटेन की कंसल्टिंग फर्म कैंब्रिज एनालिटिका ने करीब 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर के डाटा का बिना उनकी जानकारी के इस्तेमाल किया था, जिसको लेकर काफी बवाल मचा था. इस डाटा सिक्योरिटी उल्लंघन पर फेसबुक के संस्थापक मार्क जकरबर्ग के खिलाफ अमेरिका में केस भी चल रहा है। अमेरिकी सीनेट उन्हें कई बार पेशी के लिए बुला चुका है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में दावा है कि टि्वटर ने भी अपने यूजर का डाटा उसी कंपनी को बिना यूजर की जानकारी के बेच दिया। कैंब्रिज एनालिटिका के लिए टूल बनाने वाले एलेक्सेंडर कोगन ने माइक्रोब्लागिंग वेबसाइट से डाटा खरीदा था। यह बात वर्ष 2015 की है।
कोगन ने वैश्विक विज्ञान शोध (जीएसआर) नाम की संस्था की स्थापना की थी, जिसे टि्वटर के सर्वर में जाने का एक्सेस मिला हुआ था। इससे वह जब चाहे डाटा उठा लेता था और उसका इस्तेमाल अपने प्रोजेक्ट में करता था। द संडे टेलीग्राफ में छपी रिपोर्ट में बताया गया है कि कोगन ने दिसंबर 2014 से अप्रैल 2015 के बीच टि्वटर से ट्वीट मैसेज, यूजर का नाम, तस्वीर, प्रोफाइल पिक्चर और लोकेशन का डाटा खरीदा था। कैंब्रिज एनालिटिका को बेचे गए ज्यादातर ट्वीट सार्वजनिक थे लेकिन टि्वटर दूसरी कंपनियों और संगठनों से उन्हें इकट्ठा करने की एवज में मोटी रकम वसूलता है।