- Back to Home »
- Lifestyle / GreatAchievers »
- सँवारे ज़िंदगी कुछ अच्छे विचारो से.......
Posted by : achhiduniya
17 May 2018
*जरा मुस्कुरा के देखे,दुनिया हसती नजर आएगी !
*सुबह सैर कर के तो देखे,सेहत ठीक हो जाएगी !
*व्यसन छोड के तो देखे,इज्जत बन जाएगी !
*खर्च घटा कर के तो देखे,अच्छी नीँद आएगी !
*मेहनत कर के तो देखे,पैसे की तंगी चली जाएगी !
*संसार की अच्छाई तो देखे,बुराई भाग जाएगी !
*ईश्वर का ध्यान कर के तो देखे,उलझने दुर हो जाएगी !
*माता - पिता की बात मान कर तो देखे,जिन्दगी संवर जाएगी !
1) जो आपसे दिल से बात करता है उसे कभी दिमाग से जवाब मत देना। 2) एक साल मे 50 मित्र बनाना आम बात है। 50 साल तक एक मित्र से मित्रता निभाना खास बात है। 3) एक वक्त था जब हम सोचते थे कि हमारा भी वक्त आएगा और एक ये वक्त है कि हम सोचते हैं कि वो भी क्या वक्त था। 4) एक मिनट मे जिन्दगी नहीं बदलती पर एक मिनट सोच कर लिखा फैसला पूरी जिन्दगी बदल देता है। 5) आप जीवन में कितने भी ऊॅचे क्यों न उठ जाएं, पर अपनी गरीबी और कठिनाई को कभी मत भूलिए। 6) वाणी में भी अजीब शक्ति होती है। कड़वा बोलने वाले का शहद भी नहीं बिकता और मीठा बोलने वाले की मिर्ची भी बिक जाती है। 7) जीवन में सबसे बड़ी खुशी उस काम को करने में है जिसे लोग कहते हैं कि तुम नही कर सकते हो। 8) इंसान एक दुकान है और जुबान उसका ताला। ताला खुलता है, तभी मालूम होता है कि दुकान सोने की है या कोयले की। 9) कामयाब होने के लिए जिन्दगी में कुछ ऐसा काम करो कि लोग आपका नाम Face book पे नही Google पे सर्च करें। 10) दुनिया विरोध करे तुम डरो मत, क्योंकि जिस पेङ पर फल लगते है दुनिया उसे ही पत्थर मारती है। 11) जीत और हार आपकी सोच पर ही निर्भर है। मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी। 12) दुनिया की सबसे सस्ती चीज है सलाह, एक से मांगो हजारो से मिलती है। सहयोग हजारों से मांगो एक से मिलता है। 13) मैने धन से कहा कि तुम एक कागज के टुकड़े हो। धन मुस्कराया और बोला बिल्कुल मैं एक कागज का टुकड़ा हूँ, लेकिन मैने आज तक जिंदगी में कूड़ेदान का मुंह नहीं देखा। 14) आंधियों ने लाख बढ़ाया हौसला धूल का, दो बूंद बारिश ने औकात बता दी। 15) जब एक रोटी के चार टुकड़े हों और खाने वाले पांच हों, तब मुझे भूख नहीं है, ऐसा कहने वाला कौन है.? सिर्फ "माँ"। 16) जब लोग आपकी नकल करने लगें तो समझ लेना चाहिए कि आप जीवन में सफल हो रहे हैं। 17) मत फेंक पत्थर पानी में, उसे भी कोई पीता है। मत रहो यूं उदास जिन्दगी में, तुम्हें देखकर भी कोई जीता है। अच्छा लगे तो औरों को भी भेजें