- Back to Home »
- Tours / Travels »
- नई शौचालय नीति के तहत रेलवे स्टेशनो पर सस्ते दाम पर सैनेटरी पैड और कंडोम होंगे उपलब्ध.....
Posted by : achhiduniya
27 May 2018
रेलवे की नई शौचालय नीति के अनुसार स्टेशन परिसर के अंदर और बाहर शौचालयों की कमी के कारण आस-पास के क्षेत्रों के खासकर झुग्गी बस्ती और गांवों में रहने वाले लोग खुले में शौच करते हैं। ऐसा करने से गंदगी फैलती है और इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होती हैं। इस नीति के तहत सस्ते दाम पर सैनेटरी पैड और कंडोम मुहैया कराए जाएंगे। यहां मासिक धर्म से जुडी साफ-सफाई तथा गर्भनिरोधक के इस्तेमाल की भी जानकारी दी जाएगी। नई पॉलिसी के अनुसार प्रत्येक सुविधा केंद्र में कम दामों में महिलाओं को सैनेटरी नैपकीन और उसके निपटान की सुविधा तथा पुरुषों को कंडोम देने की सुविधा होगी।
रेलवे स्टेशनों के अंदर व बाहर बने शौचालयों में यात्रियों के साथ ही आसपास रहने वाले लोगों को कम रेट पर सैनेटरी नैपकीन और कंडोम मिलेंगे। प्रत्येक शौचालय की साफ-सफाई के लिए तीन लोग होंगे। इनमें दो सफाई कर्मचारी और एक सुपरवाइजर होगा। मेंटीनेंस कॉन्ट्रैक्ट के तहत ये किसी प्रतिष्ठित एनजीओ के कर्मचारी होंगे। नीति के तहत प्रत्येक स्टेशन में ऐसे दो केंद्र होंगे।
पहला स्टेशन के अंदर और दूसरा स्टेशन के बाहर जिससे इस्तेमाल स्टेशन आने वाले और आस-पास रहने वाले दोनों तरह के लोग कर सके। इसके अलावा प्रत्येक केंद्र में महिला, पुरुष और दिव्यांगों के लिए अलग-अलग शौचालय होंगे। इसमें कहा गया है कि 8500 स्टेशनों पर इस प्रकार की सुविधा केंद्रों के निर्माण के लिए धन सीएसआर कोष से आएगा।