- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- मजाक-मजाक मे ......
Posted by : achhiduniya
31 May 2018
@
भक्त : बाबा इंजीनियरिंग की है। जॉब नहीं लग रही।
कोई उपाय बताओ? बाबा:- कौन सी ब्रांच है बेटा?
भक्त:- कम्प्यूटर……बाबा:- मेरी इलेक्ट्रॉनिक्स
थी बेटा...... @ मार्क जुकरबर्ग:- मोदी जी भारत में इतनी लड़कियां
हैं, फिर भी आप 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ'
चला रहे हैं। मोदी:- अरे यार, वह परसेंट तो
फेक आई डी हैं।
@ एक लड़का अचानक लड़कियों को देख कर शायर बन गया. ''लफ्ज
तेरे, गीत मेरे, गजल कोई सुना डालूं
क्या?' लड़की बोली:- ''हाथ मेरे,
गाल तेरे, कान के नीचे बजा डालूं क्या? @ एक बार एक ताऊ प्लेन से
लंदन जा रहा था, बगल में एक अंग्रेज बैठा हुआ था। ताऊ ने
अंग्रेज से पूछा:- आप क्या करते हो? अंग्रेज:- मैं साइंटिस्ट
हूं और आप? ताऊ:- मैं इंजीनियर हूं। अंग्रेज:- वाओ इंजीनियर.....अच्छा,
तुम मुझे न्यूक्लियर पावर के बारे में कुछ बताओ....ताऊ सुनकर चुप
रहा तो अंग्रेज:- ओह. तो तुम नहीं जानते? ताऊ:- जानता तो हूं
लेकिन तुम पहले मेरे एक सवाल का जवाब दो। अंग्रेज:- हां, पूछो...? ताऊ:- मंदिर में भी घंटा होता है और चर्च में भी तो फिर चर्च का घंटा
मंदिर के घंटे से बड़ा क्यों होता है? अंग्रेज कुछ देर सोचता
रहा फिर बोला:- मैं नहीं जानता। ताऊ ने एक दिया खींच के कान के नीचे और बोला:- पता
तुझे घंटे का भी नहीं और बातें न्यूक्लियर पावर की करे है।