- Back to Home »
- Health / Kitchen »
- तेज पत्ता नाम से ही नही काम मे भी तेज......
Posted by : achhiduniya
18 May 2018
घर की रसोई में तेज पत्ते को स्वाद के लिए इस्तेमाल के साथ यह कई प्रकार से आपकी सेहत को भी फायदा पहुंचाता है। इसमें पाए जाने वाले एंटी ऑक्सीडेंट में कई औषधीय गुण पाए जाते हैं। तेज पत्ता खाने वालों को पाचन से जुड़ी दिक्कत नहीं होती। यदि आपके घर में भी किसी को पाचन संबंधी विकार है तो तेज पत्ता का सेवन इसके लिए रामबाण साबित होगा। तेज पत्ता कमरे में जलाने से व्यक्ति की थकान दूर हो जाती है, इसके खुशबू दिमाग को शांति देती है। इससे दिमाग की नसों को आराम मिलता है, इतना ही नहीं इसका धुंआ जब सांस के साथ शरीर के अंदर जाता है तो इम्यून सिस्टम मजबूत बनता है। तेज पत्ता आसपास के वातावरण में मौजूद दूषित कणों को काटता है। आप परेशान हैं और किसी चिंता में हैं तो एक तेज पत्ता जलाएं, कुछ देर में यह आपके दिमाग की सारी टेंशन को दूर कर देगा। किडनी की समस्या में तेज पत्ता राहत देता है।
किडनी से जुड़ी कोई भी समस्या होने पर तेज पत्ते को पानी में उबालें। उबले हुए पानी को ठंडा करने के बाद पी लें। तेज पत्ते में कैंसर से लड़ने के गुण पाए जाते हैं। इसमें कैफीक एसिड, क्वेरसेटिन और इयूगिनेल तत्व होते हैं,जो मेटाबोलिज्म को कैंसर जैसी घातक बीमारी होने से रोक लेता है। यदि आपको कब्ज, एसिड और ऐंठन से जुड़ी शिकायत रहती है तो तेज पत्ता आपके लिए बहुत फायदेमंद रहेगा। इसके अलावा तेज पत्ते को पीसकर उसके पाउडर में संतरे के छिलके का पाउडर मिला लें। इस मिश्रण से हफ्ते में तीन दिन ब्रश करें। इससे आपके दांतों का पीलापन कम होगा। तेज पत्ते का एंटी-इन्फ्लैमटोरी गुण गठिया के दर्द से राहत दिलाने में मदद करता है। कैस्टर ऑयल और तेज पत्ते के तेल को एक साथ मिलाकर गठिया के दर्द वाली जगह पर लगाने से राहत मिलती है। तेज पत्ते की सूखी पत्तियों का पाउडर बना लें। अब इस पाउडर को दही में मिला लें।
इस मिश्रण को बालों में अच्छे से लगाएं और कुछ देर बाद धो लें। इससे रूसी कम होने के साथ ही खुजली में भी आराम मिलेगा। डायबिटीज रोगी के लिए तेज पत्ता लिए अच्छा होता है यह ब्लड शुगर को नियंत्रित रखता है और दिल को स्वस्थ बनाएं रखता है। इसलिए डायबिटीज को नियंत्रित रखने के लिए तेज पत्ता का प्रयोग करें। दिल संबंधी कई परेशानियों में तेज पत्ता लाभदायक होता है। इसका सेवन करने वाले को दिल का दौरा पड़ने की आशंका न के बराबर होती है और दिल स्वस्थ रहता है। तेज पत्ते के तेल को दर्द होने वाली जगह पर लगाने से दर्द में आराम मिलता है। आप दर्द होने वाली जगह पर इससे मसाज भी कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको काफी आराम मिलेगा।