- Back to Home »
- Politics »
- आरएसएस का अदृश्य हाथ जहाज को चट्टानों की तरफ ले जा रहा है..जहाज डूब रहा है और कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं....... राहुल गांधी
आरएसएस का अदृश्य हाथ जहाज को चट्टानों की तरफ ले जा रहा है..जहाज डूब रहा है और कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं....... राहुल गांधी
Posted by : achhiduniya
20 June 2018
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया कि 'जहाज डूब रहा है और कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं। राहुल गांधी ने अर्थव्यवस्था की स्थिति को लेकर केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली और पीयूष गोयल के साथ ही आरएसएस पर भी निशाना साधा। BJP Treasurer has the keys to the Indian Economy. The brightest flee the sinking ship, as the “invisible hand” of the RSS steers it onto the rocks. Meanwhile, Captain DeMo is fast asleep. It’s crazy out there ! — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) उन्होंने ट्वीट कर कहा, पूर्व (?) वित्त मंत्री (जेटली) अपने कमरे में बंद होकर फेसबुक पर खबरें ब्रेक कर रहे हैं। भाजपा के कोषाध्यक्ष (गोयल) के पास भारतीय अर्थव्यवस्था की सारी कुंजी है। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि आरएसएस का अदृश्य हाथ जहाज को चट्टानों की तरफ ले जा रहा है और ऐसे में अक्लमंद लोग डूबता जहाज छोड़कर भाग रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा, 'इस बीच, कैप्टन डीमो गहरी नींद ले रहे हैं।
सब कुछ विचित्र चल रहा है। बता दें कि जेटली ने फेसबुक पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि अरविंद सुब्रमण्यन वित्त मंत्रालय छोड़ रहे हैं और वह अपनी 'पारिवारिक प्रतिबद्धताओं' की वजह से अमेरिका लौट रहे हैं। सुब्रमण्यन को 16 अक्तूबर, 2014 को वित्त मंत्रालय में मुख्य आर्थिक सलाहकार नियुक्त किया गया था। उनकी नियुक्ति तीन साल के लिए हुई थी. 2017 में उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया था। पद छोड़ने की घोषणा के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सुब्रमण्यन ने कहा कि यह मेरी सबसे अच्छी नौकरी थी। यह मेरे लिए हमेशा सबसे बढ़िया नौकरी रहेगी। जेटली को 'ड्रीम बॉस' बताते हुए सुब्रमण्यन ने कहा कि मैं अच्छी यादों के साथ वापस जाऊंगा। मैं भविष्य में हमेशा देश सेवा के लिए प्रतिबद्ध रहूंगा।

