- Back to Home »
- Entertainment / AjabGajab »
- दूसरा पागल: यार बीड़ी से कोई धुंआ नहीं निकल रहा? पहला पागल: कर दी न......
Posted by : achhiduniya
28 June 2018
@ बताइये है कोई जवाब?? मैंने पत्नी से कहा तुम मेरी ताकत हो वो बोली.. अच्छा!! इसका मतलब बाक़ी ओरतें आपकी कमजोरी हैं। @ पत्नी: – शादी के बाद तुम मुझसे प्यार नही करते अब। पति: एग्जाम क्लियर होने के बाद कौन पढ़ता है यार…??? @ 24 साल के नौजवान ने बेरोजगारी से तंग आकर पंखे में रस्सी डालकर........ उसे झटके से उतारा और बेच डाला! @ एक कुंवारा लड़का मर गया। माँ रो रो के: "हे भगवान् इसने तो अभी जवानी भी नहीं देखी थी! पड़ोस की भाभी रोते हुए बोली : "ना रो चाची मैंने दिखा दी थी। इंसानियत अभी भी ज़िंदा है...!!
@ सरकार कहती है 1लड़की ने पढ़ाई कर ली तो घर के 4 लोगों को शिक्षित बनाती है…पर......लडकी के पढते समय कालेज़ के 40 लडके फेल हो जाते हैं उसका क्या? जनता जवाब मांग रही है। @ एक बार एक पागल बिना जली बीड़ी पी रहा था! दूसरा पागल: यार बीड़ी से कोई धुंआ नहीं निकल रहा? पहला पागल: कर दी न पागलों वाली बात ये `सी.एन.जी.` बीड़ी है!
@ चित्रगुप्त :- हमारा टारगेट पूरा क्यों नहीं होता ? यमराज :- टारगेट कैसे पूरा होगा..! मेरा भैसा पहुंचे...!! उससे पहले तो 108 पहुँच जाता है @ अच्छा ये बताओ जब आत्मा को देख नही सकते छू नही सकते तो यमराज कड़ाई में मुझे तलेगा कैसे? यमराज_जी_सॉरी जस्ट_पुछिंग।



