- Back to Home »
- Property / Investment »
- पंचर कार के टायर के जैसी हो गई है भारतीय अर्थ व्यवस्था..... कांग्रेस नेता पी चिदंबरम
Posted by : achhiduniya
04 June 2018
कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई की ओर से आयोजित एक
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री एवं कांग्रेस के
वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा, कि भारतीय अर्थव्यवस्था ऐसी कार की तरह हो गई है जिसकी तीन टायर पंक्चर
हैं। निजी निवेश, निजी उपभोग, निर्यात
और सरकारी खर्च किसी अर्थव्यवस्था के चार वृद्धि इंजन (ग्रोथ इंजन) हैं। यह किसी
कार की चार टायरों की तरह हैं। यदि एक या दो टायर पंक्चर हों तो गाड़ी धीमी पड़
जाती है, लेकिन हमारे यहां तो तीन टायर पंक्चर हो चुकी हैं।
उन्होंने पेट्रोल-डीजल सहित अन्य चीजों की बढ़ती कीमतों पर भी मोदी सरकार को आड़े
हाथ लिया। उन्होंने कहा कि सरकारी खर्च सिर्फ स्वास्थ्य देखभाल एवं कुछ अन्य
सुविधाओं में जारी है। कांग्रेस नेता ने कहा इस खर्च को बनाए रखने के लिए सरकार ने पेट्रोल,
डीजल और यहां तक कि एलपीजी (रसोई गैस) पर भी कर लगाना जारी रखा है।
यह उन करों के नाम पर लोगों से धन वसूली कर रही है और इनमें से कुछ पैसे
जनसुविधाओं पर खर्च कर रही है। उन्होंने सवाल किया कि क्या आपने हाल में बिजली के
क्षेत्र में कोई निवेश देखा है। पूर्व वित्त मंत्री ने वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)
के पांच स्लैब के लिए भी मोदी सरकार की आलोचना
की।