- Back to Home »
- Suggestion / Opinion »
- विश्व हिंदू परिषद को छोड़ चुके नेता प्रवीण तोगड़िया ने बनाई अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद......
Posted by : achhiduniya
24 June 2018
प्रवीण तोगड़िया ने अपने नए संगठन के नाम का ऐलान किया है। तोगड़िया ने अपने नए संगठन का नाम अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद रखा है। नाम का ऐलान करते हुए उन्होंने कहा कि नई टीम बनी है, वह अपना काम करेगी. टीम बदली है, लेकिन तेवर नहीं बदले हैं। नए संगठन के गठन के बाद तोगड़िया 26 जून को अयोध्या भी जाएंगे और रामलला के दर्शन करेंगे। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के ऐलान के बाद प्रवीण तोगड़िया ने कहा, अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद संगठन देश-विदेश की सभी जाति, व्यवसाय, भाषा, राज्य, पंथ, लिंग के हिंदुओं के सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक अधिकारों के लिए काम करेगा।
विश्व हिंदू परिषद से बाहर होने के बाद प्रवीण तोगड़िया ने वीएचपी छोड़कर नया संगठन बनाने की बात कही थी। विश्व हिंदू परिषद (वीएचपी) में अपने खासमखास राघव रेड्डी के हारने के बाद गुस्साए प्रवीण तोगड़िया मंगलवार 17 अप्रैल से अहमदाबाद में अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे थे। इस दौरान उन्होंने नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोला था। तोगड़िया ने मोदी सरकार के प्रदर्शन को माइनस 25 प्रतिशत की रेटिंग देते हुए कहा था कि पीएम की विदेश नीति बेहद दयनीय है। गड़िया ने कहा था कि बड़े सपने बेचना ही काफी नहीं है। राष्ट्र निर्माण काम की सत्यता पर आधारित था, जो अभी वास्तव में दिखाई देना बाकी है।

