- Back to Home »
- Job / Education »
- 10 वी पास है तो जल्द करे नौकरी के लिए आवेदन....
Posted by : achhiduniya
23 July 2018
हिमाचल प्रदेश स्टेट
इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड ने जूनियर टी-मेट, जूनियर हेल्पर(सब-स्टेशन), जूनियर
हेल्पर(पावर हाउस, इलेक्ट्रिकल) के पद के लिए आवेदन मंगाया
है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hpseb.com पर
जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कुल पद- 799,जूनियर टी-मेट- 605,जूनियर हेल्पर(सब स्टेशन)- 145,जूनियर हेल्पर(पावर
हाउस)(इलेक्ट्रिकल)- 49 । आवेदकों की उम्र 1 जनवरी 2018 को 18 से 30
साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु में छूट भी दी जाएगी।
जो कैंडिडेट्स एक से अधिक पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे सिंगल एप्लीकेशन फॉर्म
से ही अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी
तारीख 18 अगस्त है।
सामान्य वर्ग- 100 रुपए,आरक्षित वर्ग- 50 रुपए। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा जिन कैंडिडेट्स के पास हिमाचल प्रदेश सरकार या नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट द्वारा जारी वायरमैन/इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का आईटीआई सर्टिफिकेट होगा उन्हें वरीयता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर http://www.hpseb.com/news/Advertisement_17.7.18.pdf पर जाएं। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 7,175 रुपए सैलरी के तौर पर दिया जाएगा।
सामान्य वर्ग- 100 रुपए,आरक्षित वर्ग- 50 रुपए। इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा जिन कैंडिडेट्स के पास हिमाचल प्रदेश सरकार या नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट द्वारा जारी वायरमैन/इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का आईटीआई सर्टिफिकेट होगा उन्हें वरीयता दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर http://www.hpseb.com/news/Advertisement_17.7.18.pdf पर जाएं। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को हर महीने 7,175 रुपए सैलरी के तौर पर दिया जाएगा।